प्रदेश

प्रश्नोत्तरी क्विज  (ई- क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ मई ;अभी तक;  प्राणिकी विभाग एवम्  आई क्यू ए सी सेल  राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा   “विश्व प्रवासी पक्षी दिवस”  के  अवसर पर विश्व प्रवासी पक्षी संरक्षण पर एक प्रश्नोत्तरी क्विज  (ई- क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 2 मई 2023 को किया गया

जैव विविधता की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील  विश्व प्रवासी पक्षी  गंभीर रूप से  प्रभावित हो  रहे हैं, इसके बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा द्वारा जानकारी दी गई और प्राणीकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने  इस आयोजन का उद्देश्य विश्व प्रवासी पक्षी  संरक्षण से  अवगत कराया और कहां की प्रवासी प्रजातियां वे जानवर हैं जो भोजन, धूप, तापमान, जलवायु आदि जैसे विभिन्न कारकों के कारण वर्ष के अलग-अलग समय में एक निवास स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। आवासों के बीच की गति कभी-कभी कुछ के लिए हजारों मील/किलोमीटर से अधिक हो सकती है। प्रवासी पक्षी और स्तनधारी। एक प्रवासी मार्ग में घोंसला बनाना शामिल हो सकता है और प्रत्येक प्रवास से पहले और बाद में निवास स्थान की उपलब्धता की भी आवश्यकता होती है।

प्रवासन का समय मुख्य रूप से दिन की लंबाई में बदलाव से नियंत्रित होता है। प्रवासी पक्षी सूर्य और तारों, पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और मानसिक मानचित्रों से आकाशीय संकेतों का उपयोग करके नेविगेट करते हैं।इस प्रश्नोत्तरी में सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निम्न प्राध्यापकों ने सहयोग करा प्रो. गौतम मेघवाल ,प्रो.सिद्धार्थ बरोड़ा,डॉ. शिखा ओझा, प्रो. रितु शर्मा,प्रो. ज्योति पवार, प्रो.हिमांशी रायगौड़, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. चीना मिंडा, प्रो. कुंदन माली, श्रीमती मनीषा कोठारी, श्री.अशोक नागौरे !

 

Related Articles

Back to top button