वृक्षारोपण कर रक्षा का संकल्प लेकर बनाया स्वाधीनता दिवस

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  लायनेन्स क्लब मंदसौर द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लॉयन डेन परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधा का रोपण कर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया। लायनेन्स क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस संघर्ष के बाद हमनें आजादी मिली है। आज प्रकृति को भी पर्यावरण के प्रदूषण से मुक्त करना है। इसके लिए वृक्षों का होना पर्यावरण के लिए आवश्यक है। इस महत्व को विकास के दौर में समझना होगा। विभिन्न प्रजातियों का पौधों का रोपण का परिसर में हरियाली हो पौधों की रक्षा हां सकें सिर्फ वृक्षारोपण औपचारिकता नहीं हो। सभी क्लब सदस्यों ने वृक्षो की रक्षा करने का संकल्प दौहराया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर लायनेन्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने ध्वजारोहण भी किया।

                               इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललिता मेहता, नीता छपरवाल, चित्रा मंडलोई, रीमा सोनी, रेणु अग्रवाल, श्रीमती नीलम जैसवानी, श्रीमती सोनी, डॉ ज्योति शुक्ला, श्रीमती बग्गा, श्रीमती श्रीमाल आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर ध्वजारोहण किया गया।