प्रदेश

प्रेस लिखी कार से जब्त हुए 17.40 लाख रुपये, चैकिंग के दौरान बडी कार्यवाही

आशुतोष पुरोहित
  खरगोन 23 अक्टूबर ;अभी तक;  मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत लगाई गई चेकिंग के दौरान प्रेस लिखी कार से 17.40 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
खरगोन के थाना प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है, और इसी को लेकर औरंगपुरा क्षेत्र में चेकिंग लगाई गई थी।
इसी दौरान एक प्रेस लिखी कार को रोका गया। उस कार से एसएसटी और कोतवाली पुलिस की टीम ने 17.40 लाख रुपए बरामद किए। उन्होंने बताया कि चूंकि मामला 10 लाख रुपए से अधिक का है, इसलिए इसे इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है।
उधर सेगांव निवासी व्यापारी संजू अग्रवाल ने बताया कि वह कृषि उपज मंडी में किसानों से अनाज खरीदता है। खरगोन के राधावल्लभ मार्केट स्थित दो बैंकों से उक्त राशि निकालकर किसानों को देने जा रहा था।
खरगोन के एसडीएम भास्कर गाचले ने बताया कि मामले को जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यदि व्यापारी आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर देता है तो राशि रिलीज हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button