प्रदेश

प.पू. महर्षि महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ  पर भव्य शोभायात्रा व पौथी यात्रा निकली

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर १७ दिसंबर ;अभी तक;  17 से 23 दिसम्बर तक रूद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। परम पूज्यनीय महर्षि 1008 महामण्डलेश्वर श्री श्री उत्तम स्वामीजी के मुखारविन्द से प्रतिदिन दोप. 1 से सायं 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होने जा रही है। रामगोपाल बापूलाल काबरा परिवार व पन्नलाल सालगराम गर्ग, (केडिया)  एव पन्नालाल दलीचंद गर्ग परिवार  द्वारा यह भागवत कथा कराई जा रही है। कल रविवार को कथा के शुभारंभ अवसर पर मंदसौर नगर में भव्य शोभायात्रा एवं पोथी यात्रा निकली। पौथी यात्रा का शुभारंभ बड़ा चौक जनकूपुरा स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से हुआ यहां से शोभायात्रा विशाल चल समारोह के रूप में प्रारंभ हुई। इस शोभायात्रा में बैण्ड बाजे व घोड़े भी शामिल हुए। बड़नगर के फैमस बैण्ड की धुन पर शोभायात्रा में शामिल धर्मालुजनों ने चल समारोह के मार्ग में नृत्य भी किया। पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटूकों ने भी इस चल समारोह में सहभागिता की। प.पू. महर्षि महामण्डलेश्वर श्री उत्तमस्वामीजी की पावन निश्रा में यह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर चुनरीदार वस्त्रों में सहभागिता की। पुरूषों ने श्वेत वस्त्र पहनकर चल समारोह की शोभा बड़ाई। बड़ा चौक जनकूपुरा से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा एवं पौथी यात्रा गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, वरूणदेव मंदिर चौक, मुखर्जी चौक, कालाखेत रोड़ नं. 3, नयापुरा रोड़ होते हुए रूद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला पहुंची।
                                     यहां प.पू. महर्षि महामण्डलेश्वर श्री उत्तमस्वामीजी ने श्रीमद् भागवत कथा में कहा कि श्रीमद् भागवत ज्ञान का भण्डार है, संसार के किसी भी धर्मग्रंथ से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है। श्रीमद् भागवत में जो ज्ञान का भण्डार है उसे सभी को श्रवण करना चाहिए। मंदसौर का गर्ग (केडिया) व काबरा परिवार भाग्यशाली है जिसे भागवत कथा कराने का एवं धर्मालुजनों को कथा रसपान का अवसर मिल रहा है। श्रीमद् भागवत हमें शिक्षा देती है कि हम मृत्यु से डरे नहीं। जिस जीव ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु होगी ही। सुखदेव ने राजा परीक्षित को मृत्यु के भय से मुक्त करने के लिये श्रीमद् भागवत श्रवण करायी। श्रीमद् भागवत के श्रवण से राजा परीक्षित का मृत्यु से जो भय था वह दूर हुआ। महर्षि उत्तम स्वामीजी ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए धर्मालुजनों को कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का यहां भी अवसर मिले उसे श्रवण करे। भागवत कथा ज्ञान का अमृत सागर है जो इस ज्ञान रूपी सागर से डूबकी लगायेगा वह  प्रभु की कृपा प्राप्त करने में अवश्य ही सफल होगा।
इन संस्थाओं ने किया पौथी व शोभायात्रा का स्वागत– कथा शुभारंभ अवसर पर निकली शोभायात्रा व पौथी यात्रा का चल समारोह के मार्ग में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज मंदसौर, अन्नक्षेत्र न्यास समिति, अग्रसेन सामाजिक उत्थान समिति, वैश्य महासम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, पार्षद दिव्या अनुप माहेश्वरी मित्र मण्डल, पार्षद शांति दिनेश फरक्या मित्र मण्डल, दशपुर मण्डी व्यापारी संघ, टी ग्रुप एवं सिंघल परिवार, जिला धार्मिक उत्सव समिति, अजय डेंटल क्लिनिक परिवार,  सिंहल परिवार,राधा स्वीट्स परिवार, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, जयमातादी ग्रुप, पियुष गर्ग मित्र मण्डल ने पौथी व शोभायात्रा का स्वागत किया। संस्थाओं  द्वारा प.पू. श्री उत्तमस्वामीजी एवं कथा आयोजक परिवार के हरिश गर्ग, महेश गर्ग,रम्मु  गर्ग, पियूष गर्ग,प्रहलाद काबरा , महेश काबरा का स्वागत किया।
इन्होनंे की पौथी यात्रा में सहभागिता– कथा शुभारंभ के मौके पर आयेाजित शोभायात्रा में पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक, भागवताचार्य पं. देवेन्द्र शास्त्री, खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  पं. शिवकरण प्रधान, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, हरिश गर्ग, महेश गर्ग, रमेश रम्मु गर्ग, पियुष गर्ग, सूरजमल अग्रवाल, राजमल गर्ग, राधेश्याम गर्ग, विनोद गर्ग, प्रहलाद गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, महेश गर्ग, कैलाश गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, सुनील गर्ग, मनोहर गर्ग, संदीप गर्ग, प्रहलाद काबरा, महेश काबरा, शिवम काबरा, राधिका काबरा, जगदीश काबरा, दिनेश काबरा, कृष्णकुमार काबरा, ओमप्रकाश काबरा, हरिश काबरा, विनोद काबरा, सुनील काबरा, वैभव काबरा, अभिशेक काबरा, मयंक काबरा, अनमोल काबरा, पियुष गर्ग, ब्रह्मप्रकाश गर्ग, हितेश गर्ग, अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन नंदकिशोर अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, राजमल गर्ग, अंकित गोपी अग्रवाल, ओम अग्रवाल सर,संतोष गोयल, विनोद गर्ग, सुरेश गर्ग, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश सोमानी, सचिव गोपाल पसारी, माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, सचिव राखी मण्डोवरा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, भाजपा नेता अजयसिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, संजय लोढ़ा, राहुल सोनी, संजय वर्मा, दशपुर मण्डी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, युवा नेता सोमिल नाहटा, कपिल नाहटा, पार्षदगण भारती पाटीदार, दिव्या अनुप माहेश्वरी, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, सुनीता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, भजपा नेता धीरज पाटीदार, विनय  दुबेला, अनुप माहेश्वरी, समाजसेवी पंकज चिचानी, उमेश पारिख, कमल कोठारी, पूर्व पार्षद संजय सिंहल, विक्रम सोनी सम्राट, अन्ना जैन, नीतिन जैन भावगढ़ वाला, कन्हैयालाल कुमावत, सत्यनारायण सोमानी, सुरेश सोमानी, वासुदेव सोमानी, रमेश काबरा, दाउभाई विजयवर्गीय, दिलीप सोमानी, नरेन्द्र मेहता, गोपाल जाखेटिया, स्वप्निल सोमानी, शांतिलाल गगरानी, अशोक त्रिपाठी, दशरथ कुमावत, राजनारायण लाड़, पं. हेमन्त भट्ट, अंकित कीमती, अरूण मारू, अभिनव पारिख, कपिल जैन, बंशीलाल टांक, शंभुसेन राठौर आदि गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
इनकी पुण्य स्मृति में हो रही है भागवत कथा– गर्ग (केडिया) व काबरा परिवार के द्वाा संयुक्त रूप से अपने पितृजनों की पावन स्मृति में 17 से 23 दिसम्बर तक रूद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला में प्रतिदिन दोप. 1 से सायं 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प.पू. श्री उत्तमस्वामी के मुखारविन्द से हो रही है। काबरा परिवार छोगमलजी काबरा, श्रीमती रामसुखीबाई काबरा, रामगोपाल काबरा, श्रीमती मांगीबाई काबरा एवं गर्ग (केडिया) परिवार के सालगमरामजी गर्ग, श्रीमती गुलाबबाई गर्ग, मोहनलालजी गर्ग, श्रीमती रामप्यारी गर्ग, रामचन्द्रजी गर्ग, सत्यनारायणजी गर्ग, श्रीमती ललिताबाई गर्ग, राधेश्याम गर्ग की स्मृति मेें सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। काबरा व गर्ग (केडिया) परिवार ने सभी धर्मालुजनों से कथा का अमृतपान करने की विनती की है।

Related Articles

Back to top button