फांसीबंदी के लिए दिल्ली से आई लीगल टीम, 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को मिली थी फांसी की सजा

मयंक शर्मा

खंडवा २२ दिसंबर ;अभी तक; बताया गया है कि पॉक्सो एक्ट के लागू होने के बाद देश में पहली बार खंडवा में एक आरोपी को फांसी की सजा दी गई थी। आरोपी अनोखीलाल पर 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोप था। इस बहुचर्चित केस में पुलिस ने दूसरे दिन ही चालान पेश कर दिया और कोर्ट ने महज 15 दिन के भीतर आरोपी को फांसी की सजा सुना दी थी। सजा पर रोक के बाद 10 साल बाद इस केस में वापस ट्रायल शुरू हुआ है।

गुरूवार को दिल्ली से एक लीगल टीम खंडवा पहुंची। 3 सदस्यीय टीम के वकीलों ने आरोपी की ओर से पैरवी करते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट के बयान लिए। घटना 15 फरवरी 2013 को छैगांवमाखन थाना क्षेत्र की हे।