प्रदेश
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से कट्टे की नोंक पर पचास हजार लूटे
देवेश शर्मा
मुरैना 11 मार्च ;अभी तक; मुरैना में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ कट्टे की दम पर लूट कर दी गई। लुटेरे एक बाइक पर आए थे। उन्होंने कट्टा अड़ाकर कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूट लिए। जब लुटेरे भागने लगे तो कर्मचारियों ने उनका पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। कुछ ग्रामीणों ने भी उनका पीछा किया तो लुटेरे अपनी बिना नंबर की बाइक छोड़कर भाग गए। बाद में ग्रामीणों ने वह बाइक सिविल लाइन थाने में जमा करवा दी। घटना रविवार की शाम की है।
जौरी गांव निवासी अनिल केम पुत्र हरीलाल शनिवार की सुबह कैलारस की ओर अपने काम पर गया हुआ था। ग्रामीण इलाकों से फाइनेंस की कुछ किश्त लीं, इसके बाद अपने व्यक्तिगत काम के लिए अलग अलग जगह से करीब 50 हजार रुपये एकत्रित कर मुरैना की तरफ आ रहा था। इसी बीच जौरा रोड पर बांसी नहर की पुलिया पर आकर उसे पीछे से बाइक से आए दो नाकबपोश बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने उसके पास आकर कहा कि कबसे तुझे रुकने की कह रहे थे तो रुक क्यों नहीं रहा। इसके बाद एक युवक ने आकर अनिल की कमर से कट्टा अड़ा दिया और पैसे मांगने लगा।
पीड़ित अनिल ने बताया कि उसने पैसे नहीं होने की बात की तो दूसरे युवक ने उसकी जेब में हाथ डालकर 50 हजार रुपये निकाल लिए।इसके बाद बदमाश कट्टा दिखाते हुए नहर के रास्ते भाग निकले । पीड़ित केम के साथ जिस बिना नंबर की काले रंग की बाइक से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस बाइक को कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दरअसल देवरी गांव के कुछ ग्रामीणों की बाइक चोरी हो गई थी, जो अपनी बाइक को खोज रहे थे। इसी बीच यह बदमाश नहर के रास्ते जा रहे थे तो ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। बदमाश ग्रामीणों से घिरता देख बाइक को छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों की यह बाइक नहीं थी, जिस पर उन्होंने सिविल लाइन थाने को दे दी। अनिल जब लूट की शिकायत लेकर पहुंचा तब यह बाइक उसे थाने में ही रखी मिली। थाना प्रभारी बीरेश कुशवाह ने बताया कि बदमाशों मोटरसाइकिल छोड़कर भागे है, वह चोरी की मोटरसाइकिल है। इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में की गई थी। मोटरसाइकिल खनेता गांव के एक व्यक्ति की है। फाइनेंस कर्मचारी के लूट मामले की जांच चल रही है।