प्रदेश

फेसबुक व इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मेसेज करके बदनाम करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  ८ मई ;अभी तक;  गत 23 अप्रैल 23 को थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर आवेदक किरण (परिवर्तित नाम) के द्वारा स्वयं व उसके परिजनों के नाम से इस्ट्राग्राम व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आवेदिका व परिवारजनों के अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील पोस्ट फोटो वायरल कर लोक लज्जा एवं सामाजिक प्रतिष्ठा धुमिल करने संबंध रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमाक 225/2023 धारा 509 292 भा.द.वि. व  67(ए) आईटी एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                                            पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए महिला सम्बन्धी अपराध में तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपीयों की पतारसी हेतु शहर कोतवाली मंदसौर तथा सायबर सेल मंदसौर को आदेशित किया गया। उपरोक्त आदेश के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर व श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में श्री अमित सोनी निरीक्षक थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मंदसौर व साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम के माध्यम से पोस्ट किए गए सभी पोस्ट के यूआरएल प्राप्त किए गए और उनके आधार पर मोबाइल धारको का पता लगाया गया जो मनासा के ही रहने वाले ज्ञात हुए । यह भी जानकारी साइबर द्वारा उपलब्ध कराई गई की मनासा में फरियादियों की रिश्तेदारी है।उसी के पड़ोस में आरोपित रहते है और किसी पारिवारिक विवाद के चलते आरोपित ने परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से पहले सभी परिजनों को इस्टाग्राम , फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और उनके माध्यम से फरियादिया के परिवार के कई लोगों से उसका जुड़ाव हो गया । जिसके पश्चात उसने प्रिया, दिया के नाम की आईडी बनाना शुरू कर दी और उनके माध्यम से अश्लील व अपमानजनक टिप्पणी की जाने लगी इन्हीं आईडी पर फोटो भी क्रोप करके प्रेषित की गई थी जिससे फरियादिया मानसिक रूप से काफी परेशान थी और संपूर्ण परिवार भी परेशान था ।बाद में आरोपित की जानकारी एकत्र की गई और थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई तथा साइबर सेल के माध्यम से तथ्यों के आधार पर विशिष्ट पूछताछ हुई जो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बदले की भावना से यह करना बताया। शेष तकनीकी जानकारिया जुटाकर कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपीया को मनासा जिला नीमच से गिरफ्तार किया गया।
*जप्तशुदा मश्रुका*
1. एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सिम कार्ड
2. लावा कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सिम कार्ड
 *गिरफ्तार आरोपियां*
01 महिला आरोपिया निवासी मनासा थाना मनासा जिला नीमच म. प्र.
 *सराहनीय योगदान* -उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी सायबर सेल मंदसौर उ.नि मनोज गर्ग, उनि भारत भाभर ,उ.नि. साजीद मंसुरी, काप्रआर. आशीष वैरागी (सायबर सेल) ,काप्रआर 402 कमलेश भदौरिया ,काप्रआर 562 अरविंद पुरोहित, काप्रआर 262 अनिता चौधरी ,काप्रआर 285 रेहाना ,आरक्षक मनीष बघेल (सायबर सेल), आर 344 नवाज ,आर 635 शानु राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button