प्रदेश
बच्चों एवं महिलाओं के साथ लेंगिक हिंसा की रोकथाम पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० जून ;अभी तक; बच्चों एवं महिलाओं के साथ लेंगिक हिंसा की रोकथाम पर सभी शासकीय विभाग एवं समाजसेवी संस्थाए आपस मे एक साथ मिलकर कैसे काम करें ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम कसी जाए इसी उद्देश्य के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल देव रेसीडेंसी में किया गया, इस कार्यशाला मे 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जन साहस व उड़ान संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यशाला मे बताया गया की अगर कोई बच्चों या महिला के साथ कोई हिंसा होती है तो परिवार एवं समाज के लोग उसे ही कसूरवार ठहराते है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन मे चले जाते है जबकी गलती किसी और की होती है जिसके संबंध मे प्रोफेशनल काउंसलर उर्मिला ने मानसिक स्वास्थ्य पर सेशन लिया गया और बताया की उनके मानसिक स्वास्थ्य पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ता है, जिस कारण से उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके पश्चात एडवोकेट विकास सूर्यवंशी द्वारा नए कानून और पोक्सों व महिलाओ पर बने कानून की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी गई।,साथ ही जितेंद्र सुनार्तिया ने साइबर क्राइम पर सत्र लिया गया और बताया गया की जो हेकर होते है वह किस प्रकार के नये-नये तरीकों से हमे अपने जाल मे फसाते है साथ ही उन्होंने बताया की अगर किसी के साथ अगर किसी के साथ साइबर क्राइम अपराध की घटना घट जाती है तो हम हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेबसाइड https://cybercrime.gov.in की तुरंत मदद ले सकते है, व आप के साथ किसी भी प्रकार का फ़रोडहोने से बचा जासकता है एवं कानून व धाराओ के बारे मे विस्तार से जानकरी दी गई स तद्पश्चात सभी के साथ ओपन चर्चा की गई वह सभी शासकीय विभाग एवं समाज सेवी संस्था के प्रतिनिधि ने एक जुट होकर एक प्लेटफार्म पर आकर उक्त मुद्दे पर सभी एक साथ आकार काम करेगे, उस परसभी की सहमति बनी वह समाज मे जागरूक करने का सहयुक्त प्रयास करेगे ।
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिनिधि थे किशोर न्याय बोर्ड से रिहान, अंकित शर्मा, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष शंकर डोडिया एवं सदस्य विश्व मोहन अग्रवाल, उमराव सिंह जैन, रेणुका रामावत, जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज, महिला बाल विकास विभाग से सोना पटीदार, शोभा कोडावत, हेमलता सावरिया, गायत्री खिची, शकुन्तला डामोर, उनीसेफ़ से सोनिक मिश्रा, वन स्टाप सेंटर से निर्मला चौहान, सीमा गोड, नेहा बैरागी, निडर युवा सेवा संस्था से शेहजाद हुसेन, देवेन्द्र पंडियार, सदाम हुसेन, जन सौर्य से आकास चौहान, श्याम चौहान, टेरेसा स्कूल से श्रीमती लक्ष्मी नारायण, विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरा लिगल वालेंनटियर (च्सअ ) अजीज खान,डब्को संस्था से महेश दुबे आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप घावरी द्वारा किया गया एवं आभार राहुल चौहान द्वारा माना गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिनिधि थे किशोर न्याय बोर्ड से रिहान, अंकित शर्मा, बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष शंकर डोडिया एवं सदस्य विश्व मोहन अग्रवाल, उमराव सिंह जैन, रेणुका रामावत, जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज, महिला बाल विकास विभाग से सोना पटीदार, शोभा कोडावत, हेमलता सावरिया, गायत्री खिची, शकुन्तला डामोर, उनीसेफ़ से सोनिक मिश्रा, वन स्टाप सेंटर से निर्मला चौहान, सीमा गोड, नेहा बैरागी, निडर युवा सेवा संस्था से शेहजाद हुसेन, देवेन्द्र पंडियार, सदाम हुसेन, जन सौर्य से आकास चौहान, श्याम चौहान, टेरेसा स्कूल से श्रीमती लक्ष्मी नारायण, विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरा लिगल वालेंनटियर (च्सअ ) अजीज खान,डब्को संस्था से महेश दुबे आदि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप घावरी द्वारा किया गया एवं आभार राहुल चौहान द्वारा माना गया।