बजरंग दल का शौर्य प्रकट उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मई ;अभी तक; सरस्वती शिशु मंदिर संजीत मार्ग में चल रहे बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का प्रकट उत्सव संजय गांधी उद्यान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में तीन छत्री बालाजी धाम महंत श्री 108 परम पूज्य रामकिशोरदासजी महाराज, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने भारत माता राम दरबार पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। संत श्री तथा मुख्य वक्ता का जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी ने श्रीफल देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में वर्ग में आए बजरंगियों ने पहले यष्टि, नियुद्ध, दंड, पैरामिट, बाधा, सामूहिक समता, गीत व्यायाम योग का प्रदर्शन किया। वर्ग का प्रतिवेदन वर्ग के मुख्य शिक्षक अर्जुन गहलोत ने किया।
वर्ग में कुल 196 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 11वीं 12वीं, कॉलेज के विद्यार्थी, नौकरी तथा कृषक एवं व्यवसाय बंधु सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता निरंतर समाज हित में, गौ रक्षा को लेकर, मठ मंदिर को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं जिस प्रकार से वामपंथी व असामाजिक लोग बजरंग दल के ऊपर प्रतिबंध लगाने की बातें कर रहे हैं वह निंदनीय है। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार समाज हित में सभी प्रकार से सामाजिक समरसता का भाव लेकर प्रभु श्रीराम के कार्य में लगे हैं।
मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद में सभी बजरंगी द्वारा नगर के प्रमुख मार्गाे से संचलन निकाला गया। संचलन संजय गांधी उद्यान से होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड ,नयापुरा, शुक्ला चौक, घंटाघर, भारत माता चौराहा, बस स्टैंड बालाजी मंदिर, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा होते हुए गुप्ता चौराहा, बंटी चौराहा होते हुए पुनः संजय गांधी उद्यान पहुंचा। समापन पर कार्यक्रम का आभार विभाग संयोजक लक्की बरोलिया ने माना।
कार्यक्रम में गुरु चरण बग्घा प्रांत विशेष से संपर्क प्रमुख, मंगेश कुमार प्रांत मिलन प्रमुख, प्रेम कुशवाहा प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख, अर्जुन गहलोत उज्जैन विभाग संगठन मंत्री वर्ग के मुख्य शिक्षक रहे ,विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला लक्की बड़ोंलिया विभाग संयोजक, प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष हेमन्त बुलचंदानी जिला मंत्री ,दुर्गेश धनगर सह मुख्य शिक्षक वर्ग बौद्धिक प्रमुख तुफान सिंह,सह बौद्धिक अनिल धनगर ,पर्यवेक्षक प्रमुख खुमान सिंह सह पर्यवेक्षक महेंद्र सुरा वर्ग प्रबंध प्रमुख हरीश टेलर सा प्रबंध प्रमुख, अरविंद चौहान, प्रतीक व्यास, कन्हैयालाल सोनगरा , दिनेश पाटीदार, दिनेश विश्वकर्मा, योगेंद्र तंवर, कन्हैयालाल धनगर आदि कार्यकर्ता वर्ग की पूरी व्यवस्था टीम में लगे रहे।