बहनों को हर महीना 1000 रुपए खाते में डालेंगे

देवेश शर्मा

मुरैना 6 अप्रैल ;अभी तक; लाड़ली बहना योजना के  बारे में बताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना में कहा कि बहनें राखी बांधती है, तो भईया उपहार भी देता है, मैंने सोचा ऐसा उपहार दूं, जो हमेशा मिलता रहे, इसलिए अब हर महीना बहनों के खाते में सीधे 1000 रुपए डलेंगे। इस प्रकार सालभर में बहनों के खाते में हर साल करीब 12 हजार रुपए महीना मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक परिवार में अगर सास, बहू दोनों को 1000-1000 रुपए महीना मिलेगा, तो साल के 24 हजार होंगे।

                                जब हजार रुपए महीना मिलेगा तो सास-बहू दोनों एक दूसरे की पूछ परख करेगी, पैसा इज्जत बढ़ाता है, इसलिए जब पैसा होगा तो सास, बहू सभी की घर और बाहर सभी जगह इज्जत होगी, जरूरत पडऩे पर पति को भी पैसा दे सकेगी। लाड़ली बहना योजना फायदेमंद है।