प्रदेश
बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड के मध्य चलेगी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० जुलाई ;अभी तक; यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एवं गोरखपुर-दहानू रोड के मध्य द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । यह ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलेगी।
वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहरेगी । यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे चलेगी।
ट्रेन 09043 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 23 जुलाई, 2024 से 27 अगस्त, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार एवं मंगलवार को 00.05 बजे चलेगी। इस ट्रेन का प्रति रविवार एवं मंगलवार को रतलाम 10.30 बजे, नागदा 11.20 बजे एवं उज्जैन 12.40 बजे आगमन होगा तथा प्रति सोमवार एवं बुधवार को 09.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 09044 गोरखपुर दहानू रोड स्पेशल 24 जुलाई, 2024 से 28 अगस्त, 2024 तक गोरखपुर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को 13.00 बजे चलेगी। इस ट्रेन का प्रति मंगलवार एवं गुरूवार को उज्जैन 10.45 बजे, नागदा 12.18 बजे एवं रतलाम 13.05 बजे आगमन होगा तथा प्रति मंगलवार एवं गुरूवार को 22.30 बजे दहानू रोड स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना, सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर, कानपुर सेंट्रल, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलिलाबाद स्टेशनो पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09043 का बोरीवली, पालघर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा ।
इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों केलिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।