बालाघाट जिले में शासकीय राशि के दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ६ अगस्त ;अभी तक; बालाघाट जिले में शासकीय राशि के दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गुणवत्तताहीन सड़क बनाने तथा तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में बैहर पुलिस ने ग्वालियर की फर्म मेसर्स भारतीय बिल्डकॉन के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई सहायक प्रबंधक अनिल गढवाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया है।

                        अधिकारिकसूत्रों के अनुसार बैहर से कटंगी लगभग 10.60 लंबाई मार्ग लागत 4 करोड 45 लाख 11 हजार रूपये निर्माण एंजेसी प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई 1 है यह कार्य ग्वालियर की भारतीय बिल्डकॉन द्वारा कराया गया है। जो निर्माण कार्य किया गया है बहुत ही घटिया स्तर का है और कुछ कार्य किया जाना बाकी है जो सड़क बनाई गई थी वह उखड गई और गढ्ढे बन गये आवागमन में कठिनाई हो रही है इसके बावजूद अधिकारीयों और ठेकेदार की मिलिभगत के चलते 80प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत बैहर विधायक संजय उइके ने की थी।

कलेक्टर डाक्टर श्री गिरीश मिश्रा द्वारा जांच कराये जाने पर निम्न स्तरीय कार्य किया जाना पाया गया और सुनियोजित तरीके से शासकीय राशि का दुरुपयोग करना पाया गया।

कलेक्टर ने इस पर ठेकेदार उदय शर्मा सहायक प्रबंधक अनिल गढ़वाल, उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करने के लिये पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके आधार बैहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।