प्रदेश

बालाघाट में महिला आरक्षक का शव मिलने से सनसनी

आनंद ताम्रकार

बालाघाट 4 नवंबर ;अभी तक ;  जिला मुख्यालय स्थित बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं.13 में महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में आज सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक महिला की पहचान उपासना बघेल उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है जो पुलिस लाइन बालाघाट में आरक्षक के पद पर कार्यरत थी।महिला आरक्षक उपासना की हत्या उसके पति विशाल बघेल ने गला दबा कर  की है,  हत्यारा पति निलम्बित जवान है जो सीआरपीएफ में कार्यरत रहा है। मृतिका किराये के मकान में रहती थी हत्या करने के बाद पति ने कोतवाली पुलिस थाना में आत्म समर्पण कर दिया है। हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

विशाल बघेल 4 फरवरी को ही जेल से रिहा हुआ था उस पर एक वर्ष पूर्व अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगा है।  उस पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है जो फरवरी माह में जमानत पर जेल से रिहा हुआ है।

बघेल परिवार मूलतः सिवनी जिले का रहने वाला है घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर,कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। मृतिका के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है परिजनों के पहुचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया ।
पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर घटना की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button