प्रदेश
बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक; त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने एवं यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर 04711/04712 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, 15 नवम्बर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक बीकानेर से प्रति बुधवार को 13.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.50/03.52, गुरुवार) एवं रतलाम(04.55/05.05) होते हुए गुरुवार को 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल, 16 नवम्बर, 2023 से 28 दिसम्बर, 2023 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.45/05.55, शुक्रवार) एवं नागदा(06.45/06.47) होते हुए शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे ।
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।