बेजुबान परिंदों की परवाहः मंदसौर में पंछी बचाओ अभियान ने आज भी बांटे निशुल्क सकोरे
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक; मंदसौर में भीषण गर्मी में प्यासे परिंदों की प्यास बुझाने के लिए शुक्रवार को निशुल्क सकोरे बांटे गए। नगर की सामाजिक संस्था पंछी बचाओ अभियान की ओर से इस वर्ष भी निशुल्क सकोरा (जल पात्र) का वितरण संस्था के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर किया।
सकोरे वितरण के दूसरे चरण के अभियान में आज शुक्रवार को संस्था सदस्यों ने यातायात पुलिस, सिटी कोतवाली,बस स्टैंड, हॉस्पिटल, मंदिर में सकोरे का वितरण किया। करीब 500 सकोरों का वितरण किया गया।संस्था के ओर से विगत 4 वर्ष से यह अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ष 50 हजार सकोरे वितरित किए जाते है। सदस्यों ने वितरण के साथ साथ नागरिकों से पक्षीयों के लिए छत पर सकोरो में दाना पानी रखने की अपील भी की। इस दौरान संस्थापक राकेश भाटी, संयोजक अंकित बैरागी, संस्था के संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी उपाध्यक्ष उषा कुमावत, जिलाध्यक्ष संजय नीमा, जिला महामंत्री राजू कुमावत, विमलचंद जैन, दिनेश पंवार,सानू राठौर, प्रतिभा भट्ट, आस्था बोरासी,शीतल बारोठ,रानू भावसार, सहित अन्य उपस्थित रहे।