प्रदेश

बेटी विवाह के लिए धान का नही हुआ भुगतान, महिनो से भटक रहे किसान, नही मिल रही राशि

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत बहादुरगंज के खरीदी केंद्र में तौलाई गई आधा सैकड़ा से अधिक किसानों की धान का अभी तक भुगतान नहीं हुआ, किसानों के द्वारा नागरिक आपूर्ति अधिकारी से लेकर तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर तक से फरियाद की गई लेकिन किसी के भी द्वारा किसानों की समस्या के निराकरण का प्रयास नहीं किया गया, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी तीन माह से लंबित है, .

                               फरियादी सुरेंद्र कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बीरा ने बताया कि खरीदी केंद्र बहादुरगंज में उसने अपने पुत्र युवांक पाण्डेय के नाम पर 27 क्विंटल और अंकित पाण्डेय के नाम पर 28 क्विंटल धान तौलाई थी जिसका 4 माह से भुगतान नहीं हुआ, अधिकारियों से बार-बार फरियाद करने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही जिससे उसके साथ-साथ गांव के आधा सैकड़ा से अधिक किसान परिवार परेशान हैं, क्योंकि किसानों को खाद बीज और जुताई बुवाई का भुगतान भी करता है और किसी के घर में बेटी का विवाह है तो किसी के घर में बेटे का विवाह है, ऐसे में किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं लेकिन अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button