सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी  एवं  पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा   लक्ष्‍मी बाई नगर रेलवे स्‍टेशन पर नवीन स्‍टेशन भवन का शिलान्‍यास 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ जुलाई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लक्ष्‍मी बाई नगर रेलवे स्‍टेशन पर इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकारण कार्य के अंतर्गत प्रस्‍तावित नए स्‍टेशन भवन का शिलान्‍यास सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी एवं पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा अन्‍य गणमान्‍य स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 19 जुलाई, 2023 को संपन्‍न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में सम्‍माननीय नागरिक उपस्थित रहे।
                                  शिलान्‍यास कार्यक्रम के दौरान मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विनीत गुप्‍ता, रतलाम मंडल की ओर से मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री र‍जनीश कुमार, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक, वरिष्‍ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर (समन्‍वय) वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर (उत्‍तर), वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर (टीआरडी), सहित निर्माण विभाग एवं अन्‍य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस नवीन भवन का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से की जानी है जिसमें सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं का समावेश किया जाएगा। नवीन स्‍टेशन भवन में ग्राउंड एवं फर्स्‍ट फ्लोर सहित दो फ्लोर रहेंगे। इसके साथ ही लक्ष्‍मीबाई नगर स्‍टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, प्‍लेटफॉर्म कवर शेड का कार्य भी किया जाएगा।