बैंक ऑफ बड़ौदा का भव्य बैंकिंग शिविर आज 21 को

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० मई ;अभी तक;  देश के अग्रणी सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 21 मई रविवार को म प्र के 60 केन्द्रों पर भव्य बैंकिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंदसौर में यह शिविर मुनीमजी पावबड़े वाले के सामने, नईआबादी, महू-नीमच रोड़ पर आयोजित होगा।
                   रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुबोध इनामदार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया, बैंक ऑफ बड़ौदा जिसने गत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे बैंकिंग सेवाओं मंे अपना उत्कृष्ट योगदान देते हुये ग्राहकांे के दिल में विशेष स्थान अर्जित किया था, इस वर्ष भी अपनी जन कल्याणकारी बैंकिंग योजनाओ को जारी रखने हेतु क्षेत्र के 60 प्रमुख केन्द्रो पर ‘‘लक्ष्य कासा’’ नाम से एक भव्य बैंकिंग शिविर आयोजित करने जा रहा है। इन केन्द्रो में रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार एवं बड़वानी जैसे जिले शामिल है।
                     शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता मे बैंक द्वारा प्रदत्त जन हितकारी बैंकिंग योजनाओ का प्रचार प्रसार एवं अन्य लाभकारी उत्पादों की जानकारी एवं ग्राहकों को अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। शिविर मंे ग्राहकों एवं आगन्तुको को विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जाएगा जैसे, हाथों हाथ बचत एवं चालू खाता खोलना, विभिन्न प्रकार के ऋण का सैद्धांतिक अनुमोदन आदि। बैंक ऑफ बड़ौदा रतलाम क्षेत्र के अधिकारियों ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।