ब्लड बैंक भवन की छत मे सरेआम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा डस्ट का उपयोग, शिकायत के बावजूद नही हुई कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना २४ दिसंबर ;अभी तक; पन्ना जिले मे चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो मे जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, क्योकि निर्माण कार्यो मे अमानक एवं घटिया मटेरियल का उपयोग करके अधिकारी तथा ठेकेदार लंबा कमीशन खा रहे है।

इसी प्रकार का मामला जिला चिकित्सालय के सामने स्थित ब्लड बैंक के भवन नवीनी करण सुधार कार्य चल रहा है जिसकी छत ढलाई का कार्य किया जा रहा है। उसमे ठेकेदार द्वारा राखड, डस्ट का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। जबकी छत मे डस्ट का उपयोग नही होता है अच्छे किस्म की रेत डाली जाती है जिससे भविष्य मे उक्त छत किसी प्रकार से छतिग्रस्त न हो सकें तथा शासन द्वारा स्वीकृत डीपीआर मे भी छत के लिए रेत का उपयोग करना ही दर्शाया जाता है। लेकिन जिला अस्तपताल के ब्लड बैंक का नवीनीकरण (रेनोवेशन का कार्य) लगभग चौतीस लाख से अधिक की राशि से कराया जा रहा है। लेनिक उसके बावजूद घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा राहा है।

जानकारी के अनुसार उक्त कार्य जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन के माध्यम से ठेकेदार प्रसांत शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। जिसके द्वारा इस प्रकार का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध मे जिला चिकित्सालय के उपयंत्री सिद्धार्थ बोरकर से बात की गई तो उन्होने कहा कि डस्ट का उपयोग नही होगा इसे हम रोक लगा दे रहे है। लेकिन उसके बावजूद लगातार छत डलाई मे डस्ट का उपयोग होता रहा तथा उपयंत्री द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। इस प्रकार मनमाने ढंग से कार्य किये जा रहें है।