ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ मई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-चंदेरिया खंड में नीमच-रतलाम के मध्‍य दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। इसी के तहत मंदसौर-दलौदा स्‍टेशन के मध्‍य किमी 299/31-33 पर रोड अंडर ब्रिज के साथ रिटेनिंग वॉल सहित अन्‍य कार्य करने हेतु ब्‍लॉक प्रस्‍तावित है। ब्‍लॉक के कारण रतलाम की दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर , 18 मई, 2023 को यमुना ब्रिज से चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी पैसेंजर, 19 मई, 2023 को रतलाम से चलने वाली चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन से चलगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।