प्रदेश
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर नौजवानों को खेल सामग्री वितरित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ नवंबर ;अभी तक ; भगवान बिरसा मुण्डा के 149वें जन्मदिन के अवसर पर गांधी स्मृति स्वतंत्रता वाटिका में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय युवाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में गांधीवादी चिंतक राजेश तिवारी तथा जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एडवोकेट भी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के वक्ताओं ने कहा कि अधिकारों के संरक्षण के लिये क्रूर ब्रिटिश शासन से संघर्ष करते हुए बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुण्डा विशेष तौर पर आज के सभी नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जनजातीय समाज के अधिकारों के संरक्षण के लिये अंग्रेजों के अमानवीय अत्याचार सहते हुये भी जिस तरह उन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्त किये , वह देश की युवापीढ़ी के लिये शानदार मिसाल है।
उपस्थित नौजवान समूह ने बिरसा मुण्डा की स्मृतियां बनाये रखते हुये उनका अनुसरण करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में सतीश राठौर, वीरेश्वर, ऋषि जैन, बंटी डगवार, चेतन राठौर, कुणाल बैरागी, मयंक ग्वाला, ऋषभ चौहान, अंश लक्षकार, रोहित ग्वाला, दक्ष डगवार,ललित ग्वाला, आदि लोग उपस्थित थे। भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिन पर नौजवान दल को खेल सामग्री भी वितरित की गयी।