सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में हिन्दी शिक्षण के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित हुई

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६  अप्रैल ;अभी तक;  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, संजीत मार्ग मंदसौर में हिंदी शिक्षण के अंतर्गत ‘‘शब्द के वर्ण, उनका क्रम तथा उच्चारण विधि’’ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता मध्यभारत प्रांत की सेवा प्रमुख श्रीमती श्रुति केलकर ने हिंदी के वर्ण उनका क्रम और उच्चारण का विस्तारपूर्वक वर्णन कर सही लिखने व सही उच्चारण के लिये प्रेरित किया।
                               कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेविका समिति विभाग सह कार्यवाहिका श्रीमती किरण मावर ने की। विशेष अतिथि के रूप सरस्वती आवासीय विद्यालय छात्रावास अधीक्षक श्री कमल किशोर गोठी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि का परिचय हिंदी शिक्षण सहायक प्राध्यापक श्रीमती निशा शर्मा ने दिया एवं स्वागत डी.एल.एड. के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने प्रशिक्षणार्थियों एवं आवासीय भैया को कहा कि वर्णों के सही उच्चारण के लिये सुनिये, समझिये, पढ़िये फिर बोलिये। कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।