प्रदेश

भाजपा सरकार द्वारा एक तरफ की जा रहीं गौ माता की पूजा दूसरी ओर हालत बदतर

दीपक शर्मा

पन्ना ११ नवंबर ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दीपावली के अवसर पर गौ शालाओं में गोवर्धन तथा गौ माता की पूजा कराई गई, तथा घोषणा की गई की गौ शालाओ को मजबूत किया जायेगा, एवं गौ शालाओं को सर्व सुविधा युक्त बनाकर गायों को रखा जायेगा, एवं उन्हे हर प्रकार से सुविधाए दी जायेगी।

लेकिन लगता है मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा सिर्फ हवा हवाई है, निचले स्तर पर जिम्मेवार अधिकारीयों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तथा गौ माताओं की स्थिती बदतर है, गलियों से लेकर सड़को तक आवारा गो वंश घूम रहे है, उनकी कहीं कोई व्यवस्थाए नहीं है, आये दिन सड़क दुर्घटनाओं मे उनकी मौत हो रहीं है, सिर्फ बाहरी दिखावा तथा झूठी वाह वाही भाजपा की सरकार लूट रहीं है। पन्ना जिला मुख्यालय बाई पास रोड़ पर गोशाला के बगल में कचरा नगर पालिका द्वारा डाला जाता है, जहां पर सैकड़ों गाय रद्दी, कचरा, वर्षाती पन्नी आदि खाते हुए देखी जा सकती है। उनकी व्यवस्था मे कोई सुधार नहीं हुआ है। जबकी मुख्यमंत्री द्वारा सभी कलेक्टरों को गायों की बेहतर सुविधाए दिलाने के लिए निर्देश जारी किये गये थें।

कलेक्टर द्वारा संबंधित नगर पालिकाओं तथा ग्राम पंचायत को निर्देश जारी किये गये थें। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। गो वंश बुरी तरह मारामार फिर रहा है।

Related Articles

Back to top button