प्रदेश
भारतीय जैन संघटना ने बेजुबान पक्षियों के लिए 151 सकोरे बांटे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मई ;अभी तक; भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये 151 सकोरे का वितरण किया गया तथा सभी से आग्रह किया कि वे अपनी छतों, बालकनी व आंगन में पक्षियों हेतु दाना पानी रखे जिससे पक्षियों को आहार मिल सके।
बीजेएस अध्यक्ष साक्षी जैन ने बताया कि भूख और प्यास को न बता पाने वाले पशु पक्षियों को चारा, दाना, पानी की व्यवस्था में सहभागी बनना हम सबका कर्तव्य बनता है। मानव का प्रथम कर्तव्य जीव दया है, यह कार्य मनुष्य को प्रतिदिन करना चाहिए। हमें भगवान ने सोचने व समझने की शक्ति दी है तो हमें बेजुबान पशु, पंछियों की पीड़ा का समझे और गर्मी के दिनों में अपने आसपास जितना संभव हो सके दाना पानी का इंतजाम करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे सकोरे को छायादार स्थान पर रख प्रतिदिन इसमें ताजा पानी भरे। आपने बताया कि बीजेएस ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष सकोरे वितरण किए जाते हैं।
इस अवसर पर बीजेएस सचिव सुनीता खाबिया, कुसुम पोरवाल, शिखा दुग्गड़, नेहा संचेती, शिल्पा धींग, रीना जैन, प्राची पामेचा, रानी अग्रवाल, संध्या भंडारी, अलका सिपानी, निधि गोधा, सोनिया मारु, विनीता कीमती, सोनाली जैन, रश्मि सिंघई, राजकुमारी जैन, भारती अग्रवाल, शशि मारु, जमना बाफना, भावना पाटनी, अंगूर पितलिया, आशा अग्रवाल, दीपा मारू आदि उपस्थित थे।