प्रदेश
भारतीय जैन संघटना ने ली शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ मई ;अभी तक; आगामी 13 मई को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जैन संघटना की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्याओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर तख्तियों पर मतदाता जागरूकता के संदेश लिखकर नारे भी लगाए गए।
मन्दसौर २ मई ;अभी तक; आगामी 13 मई को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जैन संघटना की सभी पदाधिकारियों एवं सदस्याओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर तख्तियों पर मतदाता जागरूकता के संदेश लिखकर नारे भी लगाए गए।
भारतीय जैन संघटना की अध्यक्ष साक्षी जैन ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हर वोट का महत्व है। राष्ट्र की मजबूती के लिये मतदान अवश्य करें। मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार व कर्तव्य भी है व्यक्ति को जागरूक होकर अपना मतदान अवश्य करना चाहिए तथा अपने परिवार के सदस्यों एवं परिचितों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर भारतीय जैन संगठना की रश्मि सिंघई, शशि मारू, इंदु पंचोली, प्रमिला लोढ़ा, अंगूरबाला पितलिया, प्रीति जैन, सुनीता बन्डी, रेखा रातडिया, आशा दोषी, मुक्ता अग्रवाल, कुसुम पोरवाल, शिखा दुग्गड़ नेहा संचेती, शिल्पा धींग, रीना जैन, प्राची पामेचा, रानी अग्रवाल, संध्या भंडारी, अलका सिपानी, निधि गोधा, सोनिया मारु, मेघा पोरवाल, कविता लोढ़ा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी सचिव सुनीता खाबिया ने दी।