प्रदेश

भारतीय ज्ञान परम्परा के अंतर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित

mahaveer agrwal

मंदसौर 18 november ;abhi tak ;  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी .सी .गुप्ता ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को एकेडमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

                          कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। सर्वप्रथम रामचरितमानस की प्रासंगिकता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर अर्पित परमार, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी तथा तृतीय स्थान पर राधिका बैरागी रहे ।

इसके उपरांत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय भारतीय ज्ञान परंपरा और पर्यावरण संरक्षण था। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी मेहरू द्वितीय स्थान राधिका बैरागी तृतीय स्थान प्राची सोनी ने प्राप्त किया। इसके उपरांत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित पोस्टर निर्माण किया, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमशिखा यादव द्वितीय स्थान पर रितिका शर्मा तृतीय स्थान पर भाग्यश्री यादव रहे। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कल दिनांक 19 नवंबर 2024 को लोक नृत्य, लोकगीत एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे।

Related Articles

Back to top button