भिषण सड़क हादसा, सात लोगों में तीन की मौत

आनंद ताम्रकार

 

बालाघाट ,16 अप्रैल अभीतक ।   बालाघाट जिले के किरनापुर थाना अंर्तगत ग्राम नेवरगांव कला के पास में सुबह के वक्त भिषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सवार सात लोगों में तीन की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

हादसा में घायल ममता पति गिरीश बड़ोले के पति गिरीश पिता विजय बड़ोले उम्र 40 वर्ष, ननंद मोनाली पति धनजंय चौधरी उम्र 35 वर्ष व सास कुंदा पति विजय बड़ोले उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई। वहीं पुत्र हर्सित पिता गिरीश बड़ोले उम्र 3 वर्ष, भांजी विदीशा पति धनजंय चौधरी, ससुर वाहन चालक विजय पिता गणपत बड़ोले उम्र 55 वर्ष सभी गंभीर रूप से घायल है। सभी ब्रम्हपुरी जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र के निवासी है। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात रिफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार स्विप्ट डिजायर कार गोदिया की ओर से बालाघाट की ओर जा रहीं थी, जहां अनियिंत्र होकर के जोरदार पेड़ से टकरा गई, जहां देखा गया तो सभी लोग कार में ही फसे हुए थे, जहां कार को तोड़-फोड करके बाहार निकाला गया, लेकिन तीन की मौत हो गयी थी, उसी वक्त पुलिस को भी जानकारी लगी और हमराह दल के साथ किरनापुर थाना प्रभारी शिवपुजन मिश्रा मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से बाहार निकलकर जिला अस्पताल पहुंचा गया, वहीं मृतकों का शव जिला अस्पताल में रख दिया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी इसकी सुचना दे दी गयी है। पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही प्रांरभ कर दी है।