भोला गोड़ हत्याकांड का खुलासा पिता तथा चार साथी निकले हत्यारे

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अप्रैल ;अभी तक; चार माह पूर्व भोला गोड़ का म्रत अवस्था मे शव बरामद हुआ था। जिसमे पुलिस ने मामला कायम किया था। मामले मे पुलिस द्वारा लगातार विवेचना की गई। जिसमें म्रतक का पिता सहित उसके चार साथी हत्यारे पाये गयें है। पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना इस प्रकार से है दिनांक 04/04/24 को थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ठेना गौड़ उर्फ रामनाथ गौड ने विशाल गौड के साथ मिलकर अपने लड़का भोला गौड की हत्या मकर संक्रान्ति के समय कर दी है और उसकी लाश को कहीं छुपा दिया है। जिसपर थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर मामले की पुष्टि हेतु भोला गौड़ के पिता व रिश्तेदारो से भोला के बारे मे पूंछताछ की गई जिनके द्वारा भोला की मृत्यु पेड़ पर फाँसी लगाने से होना बताया एवं शव को नरवा के किनारे मृतक के घर के सामने मुनगहा में गड्ढा खोदकर गाडना बताने पर मौके पर उक्त व्यक्तियों के कथनानुसार पुलिस टीम पहुंची उक्त स्थान पर देखने पर मिट्टी का खुदा होना मिट्टी का उभरापन दिखाई दिया जो उक्त व्यक्तियों द्वारा उसी स्थान पर भोला के शव को दफन करना बताया।

उक्त स्थान पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे खुदाई करवाने पर मृतक का शव प्राप्त हुआ जिसकी पहचान भोला गौड उम्र 16 साल निवासी मुनगहा के रूप में हुई । मृतक भोला की मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से मामले मे थाना बृजपुर मे मर्ग 12/24 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच की गई, मर्ग जांच मे पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टरो के पैनल द्वारा मृत्यु का कारण शिर मे चोट होना पाया गया मामला संदेहास्पद होने पर थाना बृजपुर मे अपराध क्रमांक 87/24 302,204,34 ताहि.का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय़ अधिकारी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह को प्रकऱण के खुलासे हेतु निर्देशित कया गया, जिसपर थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा मृतक के पिता ,परिवारजनो व रिश्तेदारो के बयान लिये गये जिनके बयानो एवं पी.एम. रिपोर्ट मे भिन्नता पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर मृतक के भाई प्रकाश गौड द्वरा पिता ठेंना उर्फ रामनाथ गौड द्वारा भोला गौड को सिर में पीछे तरफ लाठी मारने से मृत्यू होना बताया एवं डर के काऱण ठेना उर्फ रामनाथ, किशोरी गौड ,बख्तू गौड, विशाल गौड द्वारा भोला के शव को नटन खेरा नरवा के पास मुनगहा में साक्ष्य छुपाते हुए गाडना बताया गया,तद्पश्चात मृतक के  पिता ठेना उर्फ रामनाथ से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वरा भोला से खेत पर जाने को मना करने से बहस होने पर शिर पर लाठी मारकर हत्या का अपराध घटित किया जाना एवं किशोरी गौड, बख्तू गौड, विशाल गौड के साथ मिलकर मृतक की लाश को गाड़ना स्वीकार किया गया।

मामले चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह ,प्र.आर. राकेश अहिरवार, कमलेश व्यास, आर. मुनेन्द्र सिंह, बबलू दिनेश सोलंकी, तेजुलाल का सराहनीय योगदान रहा।