मंडी शुल्क की राशि फर्जी नाम से वसूलने की शिकायत की जांच हेतु जांच दल गठित

आनंद ताम्रकार

बालाघाट २० मार्च ;अभी तक;  समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की बिक्री एवं मंडी बोर्ड के उड़न दस्ते द्वारा डोंगर माली मार्ग पर 4 ट्रकों से मंडी शुल्क की राशि फर्जी नाम से वसूलने के संबंध में की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी श्री राजीव रंजन पांडे ने शिकायत की जांच हेतु जांच दल गठित किया है।

इस आशय का आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी के कार्यालयीन क्रमांक 519 दिनांक 13 मार्च 2023 के माध्यम से जारी करते हुए जांच कार्यवाही पूर्ण कर संयुक्त जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित 7 दिवस की समयावधि में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।

जांच दल में श्री शेख इमरान मंसूरी तहसीलदार वारासिवनी, श्री सुनील किरार कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी वारासिवनी, श्री अश्विन देशमुख कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी खैरलांजी, अशोक कुमार मेश्राम सचिव कृषि उपज मंडी खैरलांजी, श्री मानेश्वर तुरकर उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी लालबर्रा को रखा गया है।

यह उल्लेखनीय है की विगत 28 फरवरी की रात्रि में कृषि उपज मंडी बोर्ड के उड़न दस्ते द्वारा डोगरमाली रोड पर 4 ट्रकों को रोककर जांच की गई आवश्यक दस्तावेज ना पाये जाने पर उनसे 5 गुना मंडी शुल्क लखन पटेल के नाम पर रसीद काटकर वसूला गया था रसीद पर जमाकर्ता लखन पटेल के हस्ताक्षर नहीं थे। वहीं ट्रकों को जिस पर सरकारी धान भरी थी उन्हें छोड दिया जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को की गई है।