प्रदेश

मंदसौर सड़क बनी मौत की सड़क ।  सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ दिखावे व कागजी खानापूर्ति के लिए ही होता है – सिसौदिया

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर। क्षेत्र में ओर विशेषकर फोरलेन के साथ ही  ढाबला फंटा, व नापाखेड़ा के यहां प्रतिदिन दुर्घटनाए होरही लोग घायल व गम्भीर घायल होरहे है और बड़ी संख्या में लोग मर भी रहे है उक्त आरोप कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने शुक्रवार को संजीत में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुवे लगाया उन्होंने बताया कि वित्तमंत्री जगदीश जी देवड़ा सड़क दुर्घटनाओं में मौत को लेकर चुप्पी साधे हुवे है उन्हें घटिया सड़क निर्माण की पूरी जानकारी होते हुवे भी वह अनजान बने हुवे है क्योंकि ठेकेदार इनके खास होते है,ओर वित्तमंत्री जी की इन पर विशेष कृपा बनी रहती है।सिसौदिया ने कहा कि शासन प्रशासन भी आंखे मूंदे बैठा है,कांग्रेसजन अगर कोई जनसमस्याओं को जनहित में उठाता है तो वित्तमंत्री जी पेट मे दर्द होने लगता है।
संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शितलसिंह बोराना ने कहा कि सड़क निर्माण की खामियों को कई बार विभाग को बताया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया और लोग अकारण ही सड़क दुर्घटनाओं में मर रहे है।
संजीत ब्लॉक कांग्रेस ने सोपा ज्ञापन
ढाबला व नापाखेड़ा फंटे पर दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संजीत ने शुक्रवार को एक ज्ञापन नायब तहसीलदार वंदना हरित को सौपा ज्ञापन का वाचन करते हुवे। युवक कांग्रेस नेता महेश डांगी ने बताया कि मन्दसौर से संजीत तक बनाई गई सड़क में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कीगई कई त्रुटियां रखदी गई जिससे आये दिन दुर्घटनाए होरही है तथा असमय लोग काल के ग्रास में समा रही है। 6 अप्रैल को युवक अजय पिता बालचंद्र जोकचन्द निवासी नागर पिपलीया की असमय मृत्यु होगई मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए साथ ही सड़क की खामियों को तत्काल दुरूस्त कर ब्लेक स्पॉट घोषित किया जाय।
इस मौके पर  कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया , शीतलसिंग बोराना अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस संजीत,महेश डांगी सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत मल्हारगढ़,अर्जुन गुर्जर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मल्हारगढ़, मांगीलाल डांगी सरपंच गरनाई, जुल्फिकार मेव सरपंच संजीत,मुकेश पाटीदार , समरथ गुर्जर, सादिक मंसूरी ,सत्यनारायण धनगर, राजेंद्र पटवा, महमूद पठान, पप्पू रंगरेज, डा अनिल जैन,मनोज जैन, गोपाल विश्वकर्मा, लक्ष्मण जी चंद्रावत, हुसैन मेव, अमरसिंह डांगी, मंगलेश डांगी, सईम पठान, सईद मेव,भोला भाई मेव, जीवन मालवीय, व कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button