मंदसौर से श्री विपिन जैन, मल्‍हारगढ से  श्री जगदीश देवडा,  सुवासरा से श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ से श्री चंदर‍ सिंह सिसोदिया निर्वाचित घोषित

महावीर अग्रवाल
  मंदसौर 3 दिसम्बर  ;अभी तक; / विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना आज स्थानीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई। मतगणना के बाद मंदसौर से कांग्रेस पार्टी के श्री विपिन जैन, मल्‍हारगढ से भारतीय जनता पार्टी के श्री जगदीश देवडा, सुवासरा से भारतीय जनता पार्टी के श्री हरदीप सिंह डंग,  गरोठ से भारतीय जनता पार्टी के श्री चंदर सिंह सिसोदिया को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्वाचित घोषित किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्‍याशी श्री विपिन जैन (कांग्रेस) को कुल 104137, श्री यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा) को 102659, श्रीमती सुनीता डॉ. कैलाश गर्ग (बहुजन समाज पार्टी) को 1031, श्री असलम खान (स्वतंत्र) को 243,  श्री इस्‍माइल मेव (स्वतंत्र) को 119, श्री मुरलीधर (स्वतंत्र) को 123, श्री यशपाल (स्वतंत्र) को 276, श्री राकेश सुर्यवंशी (स्वतंत्र) को 265, श्री विपिन जैन (स्वतंत्र) को 860 मत प्राप्त हुए।
      मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 1824 डाक मतपत्रों में सें प्रत्‍याशी श्री विपिन जैन (कांग्रेस) को कुल 1179, श्री यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा) को 608, श्रीमती सुनीता डॉ. कैलाश गर्ग (बहुजन समाज पार्टी) को 8, श्री असलम खान (स्वतंत्र) को 0, इस्‍माइल मेव (स्वतंत्र) को 0, श्री मुरलीधर (स्वतंत्र) को 1, श्री यशपाल (स्वतंत्र) को 3, श्री राकेश सुर्यवंशी (स्वतंत्र) को 0, श्री विपिन जैन (स्वतंत्र) को 4 मत प्राप्त हुए। मंदसौर विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1530 मतदाताओं ने दबाया।
मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्‍याशी श्री जगदीश देवड़ा (भाजपा) को कुल 114969, श्री नरेंद्र मालवीय (बहुजन समाज पार्टी) को 1206, श्री परशुराम सिसोदिया (कांग्रेस) को 35715, श्री बसंतीलाल मालवीय (स्वतंत्र) को 1195, श्री श्‍यामलाल जोकचंद (स्वतंत्र) को 56034, श्री लालचंद मेघवाल (स्वतंत्र) को 819 मत प्राप्‍त हुए।
      मल्‍हारगढ विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 1436 डाक मतपत्रों में सें प्रत्‍याशी श्री जगदीश देवड़ा (भाजपा) को कुल 529, श्री नरेंद्र मालवीय (बहुजन समाज पार्टी) को 3, श्री परशुराम सिसोदिया (कांग्रेस) को 448, श्री बसंतीलाल मालवीय (स्वतंत्र) को 6, श्री श्‍यामलाल जोकचंद (स्वतंत्र) को 440, श्री लालचंद मेघवाल (स्वतंत्र) को 0 मत प्राप्‍त हुए। मल्‍हारगढ विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1730 मतदाताओं ने दबाया।
       सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्‍याशी श्री हरदीप सिंह डग (भाजपा) को कुल 123504, श्री बलवंत सिंह गुर्जर (बहुजन समाज पार्टी) को 1688, श्री राकेश पाटीदार (कांग्रेस) को 100352, श्री प्रिंस सुर्यवंशी (आजाद समाज पार्टी) को 2798, श्री गोर्वधनलाल हाडा (स्वतंत्र) को 269, श्री नाहरू (स्वतंत्र) को 199, श्री फिरोजुद्दुीन (स्वतंत्र) को 241, श्री राकेश (स्वतंत्र) को 810, श्री शाहिद खान (स्वतंत्र) को 465 मत प्राप्त हुए।
      सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 2114 डाक मतपत्रों में सें प्रत्‍याशी श्री हरदीप सिंह डग (भाजपा) को 791, श्री बलवंत सिंह गुर्जर (बहुजन समाज पार्टी) को 10, श्री राकेश पाटीदार (कांग्रेस) को 1274, श्री प्रिंस सुर्यवंशी (आजाद समाज पार्टी) को 7, श्री गोर्वधनलाल हाडा (स्वतंत्र) को 2, श्री नाहरू (स्वतंत्र) को 15, श्री फिरोजुद्दुीन (स्वतंत्र) को 2, श्री राकेश (स्वतंत्र) को 7, श्री शाहिद खान (स्वतंत्र) को 3 मत प्राप्त हुए। सुवासरा विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1838 मतदाताओं ने दबाया।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्‍याशी श्री चंदरसिंह सिसोदिया (भाजपा) को 108030, श्री जगदीश रांगोंठा (बहुजन समाज पार्टी) को 1662, श्री सुभाष कुमार सोजतिया (कांग्रेस) को 89355, श्री प्रहलाद सिंह चौहान (स्वतंत्र) को 1352, श्री फूलचंद (स्वतंत्र) को 445, श्री सईद एहमद (स्वतंत्र) को 605, श्री सुरेश धाकड़ (स्वतंत्र) को 538 मत प्राप्त हुए।
      गरोठ विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त कुल 1738 डाक मतपत्रों में सें प्रत्‍याशी श्री चंदरसिंह सिसोदिया (भाजपा) को 572, श्री जगदीश रांगोंठा (बहुजन समाज पार्टी) को 6, श्री सुभाष कुमार सोजतिया (कांग्रेस) को 1140, श्री प्रहलाद सिंह चौहान (स्वतंत्र) को 1, श्री फूलचंद (स्वतंत्र) को 1, श्री सईद एहमद (स्वतंत्र) को 1, श्री सुरेश धाकड़ (स्वतंत्र) को 1 मत प्राप्‍त हुए। गरोठ विधानसभा क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 1949  मतदाताओं ने दबाया।