मंदिरजी का मना स्थापना दिवस रथयात्रा, विधान एवं धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाये गये

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  मुनि श्री वीरसागरजी महाराज की प्रेरणा से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिरजी आदिनाथ विहार में पूज्य मुनि श्री 108 सुखसागरजी महाराज, मुनिश्री 108 शुद्धसागरजी महाराज, आर्यिका शुद्धमति माताजी एवं क्षुल्लिका संदेशमति माताजी के मंगल सानिध्य में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पार्श्वनाथ मण्डल विधान विधानाचार्य डॉ. बाल ब्रह्मचारी श्री विनय भैयाजी के निर्देशन में संगीतकार अमित शर्मा एण्ड पार्टी जावरा के भक्ति संगीत के साथ सम्पन्न हुआ।
                               संयोजक कोमलप्रकाश जैन, प्रवक्ता श्रीमती मंगला सी.के. जैन ने बताया कि अध्यक्ष श्री सतीश-राजेश्वरी दोशी की सुपुत्री आयुषी द्वारा दशलक्षण पर्व पर 5 उपवास की तपस्या के अनुमोदनार्थ आदिनाथ विहार पार्श्वनाथ जिनालय में विराजित क्षेत्रपालजी एवं पद्मावति माताजी को स्वर्ण मुकुट चढ़ाये गये।
                              इस अवसर पर 15 मंगल थाली दीपों द्वारा श्रीजी की मंगल आरती उतारी गई। श्री वीर सागर पाठशाला व पार्श्व महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी गई। साथ ही पाठशाला के बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गये।
दूसरे दिन प्रातः श्रीजी की विशाल रथयात्रा पुज्य मुनिसंघ के मंगल सानिध्य में निकली जिसने प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया। जगह-जगह पर श्रद्धालु परिवारों द्वारा मुनि संघ के पाद प्रक्षालन व आरती उतारी। रथयात्रा जुलूस में मंदिरजी में आने पर श्रीजी का अभिषेक का लाभ श्रीमती मंगला सी.के. जैन परिवार को व श्रीजी को माला पहनाने का पुण्यार्जन हुमड़ समाज अध्यक्ष दीपक भूता परिवार को मिला। श्रीजी की मंगल आरती श्री हीरालाल जैन बनी वाले परिवार द्वारा उतारी गई।
श्री राजेन्द्र जैन नगरीवाला परिवार द्वारा मंदिरजी में चंवर भेंट किये गये। मुनिसंघ की आहारचर्या का पुण्यार्जन श्रीमती गुणमाला पियुषजी कपिलजी जैन चन्द्रकमल परिवार को मिला।
मंदिर समिति के श्री सुमतिलाल जैन, विरेन्द्र जैन, शांतिलाल जैन, पन्नालाल जैन, दिलीप जैन चंचल, अमित, निखिल जैन निम्बोद, अजीत दोषी, प्रकाश पहाड़िया, हीरालाल जैन, शिखर मित्तल, हुकुमचंद भूता, बाबूलाल जैन, मनीष उदपुरिया, अभिनन्दन भाचावत, दिलीप जैन आरआरबी, मनीष पाटनी, जितेन्द्र कोठारी, अजीत कोटड़िया, सनत कुमार अनिल कुमार गांधी ने दानदाता परिवारों व अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। मंगलाचरण श्री मनोज जैन द्वारा व गुरूवंदना श्री दिलीप मेहता निम्बोद वाले द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी कार्यक्रमों में सकल दिगम्बर जैन समाज की सहभागिता रही। संचालन कोमलप्रकाश जैन पंछी द्वारा किया गया। अंत में सकल दिगम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ। आभार शांतिलाल जैन कुलथाना वालों ने माना।