प्रदेश

मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 1 दिसम्‍बर ;अभी तक; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्‍हारगढ़, 226 सुवसरा एवं 227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्‍बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में प्रारंभ होगी।
                                  निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतगणना हेतु संलग्‍न विभिन्‍न शासकीय सेवकों, अभ्‍यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्‍ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवाये जाने हेतु सशुल्‍क व्‍यवस्‍था की जावेगी। जिसके लिये शुल्‍क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिक कल्‍याण निधि में जमा होगा। इन काउन्‍टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर को प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्‍हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।

Related Articles

Back to top button