प्रदेश
मतदान दलों के आगमन पर कलेक्टर ने मतदान दलों का पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 मई ;अभी तक; लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु नियत समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया था। मतदान सामग्री संकलन स्थल राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में मतदान संपन्न होने के पश्चात 49, 55 एवं 58 मतदान केंद्र आए सभी दलों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें हार फूल एवं पुष्पमाला भेंट की।
इसी के साथ वहां पर तैनात सभी कर्मचारियों को तैयारियों में जुटा दिया गया। मतदान सामग्री स्थल पर उन्होंने मतदान दलों को वापस आने में समस्या नही हों इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। सामग्री संकलन कार्य मे जुटे दल को मतदान दलों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा सामग्री का मिलान कर सही स्थान पर जमा करने की समझाइश दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्दीकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, वनमंडलाधिकारी, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री परमार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।