मनमाने ढंग से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो को हटाने को लेकर धरमपुर-अजयगढ के कांग्रेसीयों ने किया प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष तथा प्रभारी को हटाने के लगाये नारे
दीपक शर्मा
पन्ना १३ अप्रैल ;अभी तक; वर्तमान समय मे कांग्रेस पार्टी में कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के रवैया से जिले में कांग्रेस पार्टी का संगठन लगातार कमजोर हो रहा है तथा पुनः जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती पाठक नें विगत दिवस लगभग तीन सैकडा पदाधिकारीयों की कार्य कारणी जारी की तथा कुछ ब्लाको के अध्यक्ष भी मनमाने तरीके से बदल दिये गयें। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष शारदा पाठक तथा पार्टी के प्रभारी सम्मति सेनी के खिलाफ गुस्सा का माहोल भडक गया।
इसी मामले को लेकर अजयगढ तथा धरमपुर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो को हटाने को लेकर मंडलम, सेक्टर सहित विभिन्न पदो पर आसीन कडा पदाधिकारीयों की कार्य कारणी जारी की तथा कुछ ब्लाको के अध्यक्ष भी मनमाने तरीके से बदल दिये गयें। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष शारदा पाठक तथा पार्टी के प्रभारी सम्मति सेनी के खिलाफ गुस्सा का माहोल भडक गया।
इसी मामले को लेकर अजयगढ तथा धरमपुर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो को हटाने को लेकर मंडलम, सेक्टर सहित विभिन्न पदो पर आसीन लगातार पार्टी का काम करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करतें हुए। कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक तथा प्रभारी सम्मति सेनी हटाओं की तख्तीयां लेकर नारेबाजी करतें हुए पत्रकारवार्ता की गई तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नाम ज्ञापन भी भेजा है। सभी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहीए। जो दिन-रात पार्टी के लिए काम करतें है। ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जिले के नौ ब्लाको में तीन अध्यक्षो जिनमें अजयगढ राकेश गर्ग, धरमपुर शंकर प्रसाद द्विवेदी, गुनौर जयनरेश द्विवेदी को हटाया गया है। जबकी अन्य ब्लाको मे पन्द्रह पन्द्रह वर्षो से जमें ब्लाक अध्यक्षो को नही हटाया गया है। जबकी उक्त तीनो पार्टी का कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर रहे थें तथा पार्टी के कार्यक्रमो को जनता तक पंहुचाने के लिएल लगातार लगें हुए थें। जबकी जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका निर्वाचन के समय मनमाने ढंग से टिकिट वितरण किये गये थें। जिससे अनेक प्रत्याशीयों ने नामांकन फार्म वापिस ले लिये थे तथा पार्टी की जिले में करारी हार भी हुई थी। उसके बावजूद शीर्ष नेत्रत्व द्वारा कार्यवाही न करने के कारण अध्यक्ष की मनमानी लगातार जारी है।
जिला कार्यकारणी में ऐसे लोगो को पद दिये गये है। जिनकी निष्ठा पार्टी के प्रति नही रही है, साथ ही वर्ग बाद, जातीय समीकरण, क्षेत्रीय संतुलन को दरकिनार किया गया तथा पिता पुत्र, पति पत्नी सहित अन्य लोगो को पद देकर उपकृत किया गया है। जिससे आम कार्यकर्ताओं में रोश का माहोल कायम है। यदि पार्टी के शीर्ष नेत्रत्व द्वारा पार्टी हित मे कदम नही उठाया गया तो पन्ना जिले में कांग्रेस पार्टी का बडा नुकसान हो सकता है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी को कद्दावर सासंद, प्रदेश अध्यक्ष तथा खनिज मंत्री क्षेत्रीय विधायक से लडना है। दूसरी तरफ कमजोर संगठन होने से पार्टी को लाभ होगा मुश्किल लग रहा है। फिलहाल पार्टी के वरिष्ट नेताओं को आम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए उक्त मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहीए।
इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप सें सेवादल के अध्यक्ष राम बहादुर द्विवेदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजयगढ रहे राकेश गर्ग, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धरमपुर, शंकर द्विवेदी, महामंत्री मार्तण्ड देव बुन्देला, प्रबल नारायण चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अजयगढ, आशादेवी यादव, ब्लाक अध्यक्ष अजयगढ, राजाजी बुन्देला जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, उर्मिला त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष महिला देवेन्द्र नगर, झल्लू यादव सेक्टर अध्यक्ष, रामदास जाटव कार्यवाहक अध्यक्ष, मनीराम अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष पडरहा, लखन सिंह लोधी मंडलम अध्यक्ष चन्दौरा, शेख मोहम्मद, जयहिन्द्र कुमार यादव सेक्टर अध्यक्ष भानपुर, रामस्वफल सिंह सेक्टर प्रभारी जिगनी, राकेश यादव, अकरम खान, रामेश्वर, संतोष मिश्रा जिला महामंत्री, शिवरतन यादव, ऋषिकेश यादव, रमाशंकर लोधी मंडल अध्यक्ष धरमपुर, चन्दन सिंह सेक्टर अध्यक्ष धरमपुर, सीतल प्रसाद शुक्ला ब्लाक महामंत्री धरमपुर, राम बहोरी लोधी, खोरा, रामप्रकाश पटेल, सेक्टर अध्यक्ष बालक यादव, मंडलमं अध्यक्ष प्राणनारायण सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सेवादल, जगदीश यादव, महामंत्री, बलराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष, आशिष पाठक सिंहपुर मंडल अध्यक्ष, अनिल कुशवाहा सेक्टर अध्यक्ष सिंहपुर, जीतेन्द्र सिंह सेक्टर अध्यक्ष फरस्वाहा, मिललेश यादव कार्यवाहक अध्यक्ष अजयगढ, तेसनी अहिरवार मंडलम अध्यक्ष बीरा, चन्द्रपाल सिंह, रामऔतार, राधे श्याम गर्ग, राकेश बाबू लोध, सेक्टर अध्यक्ष धरमपुर, तरूण गुप्ता, आशा राजपूत, बलराम यादव, रामऔतार तिवारी, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस अशोक सेन मंडल अध्यक्ष अजयगढ, दयाशंकर कुशवाहा सेक्टर अध्यक्ष, शरद यादव, राजकुमार प्रजापति, शंभूदयाल, भूपेन्द्र सिंह सहित दो सैकडा से अधिक कांग्रेसीयो ने स्तीफा दिया है तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा प्रभारी को हटाने की मांग की है।