प्रदेश

विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका लव जिहाद का पुतला

महावीर अग्रवाल

मंदसौर 4 जून अभीतक । विगत दिनों दिल्ली मंे एक दरिंदे ने नाबालिक हिन्दु बालिका को प्रेम जाल में फसाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का विरोध पुरे देश सहित प्रदेश में हो रहा है। शनिवार को गाॅधी चैराहे पर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लव जिहादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लव जिहाद का पुतला फुंका। इस दौरान सर्वसमाज के पदाधिकारी सहित कई नागरिकगण ने विरोध दर्ज कराया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा संघ, हिन्दुत्व के औजस्वी प्रवक्ता वेद, व्याकरण, योग, वेदान्ताचार्य, भागवत, रामकथा, शिव पुराण एवं गोकथा के सरस प्रवाचक आचार्य श्री स्वामी रामस्वरूप ब्रहमचारी जी महाराज ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले केे खिलाफ सख्त कानून बनाने व उसे शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की मांग हिन्दु समाज करता है। धर्मांतरण कराए जाने व हिंदुओं की मासूम बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले शत्रुओं के खिलाफ सरकार से कड़ा कानून बनाने की मांग हिन्दु समाज के द्वारा लगातार की जा रही है, ताकि इस्लामिक जिहादियों पर लगाम लग सके और भोली-भाली युवतियों को बचाया जा सके। उन्होंने ऐसी घटनाओं में एक माह में फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख गुरूचरण बग्गा ने कहा कि दिल्ली में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसका हिन्दु समाज घोर विरोध करता है। लव जिहाद जैसे नये-नये मामले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं इनके खिलाफ ज्यादा कार्यवाही भी नहीं होती जिसके कारण लव जिहादियों केे हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

विभाग संयोजक लक्की बडोलिया ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लव जिहाद के नाम पर कई मामलों में धर्म परिवर्तन कराने के मामले भी सामने आ चुके हैं। कई संगठन इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद से ही सख्त कानून बनाने की मांग कर चुके हैं मगर अब तक सरकार ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया है। अब तमाम सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन इस बात को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं जिससे इस तरह के मामलों पर रोक लग सके। सरकार को लव जिहाद पर सख्त कानून बनाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रान्त सह विशेष संपर्क प्रमुख गुरु चरण बग्गा, विभाग संयोजक लक्की बड़ोंलिया, विभाग सामाजिक समृस्ता प्रमुख प्रकाश पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत पारीक, जिला विशेष संपर्क प्रमुख प्रवीण मंडलोई, जिला सामाजिक समृस्ता प्रमुख रुपनारायण मोदी, जिला गो रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, नगर उपाध्यक्ष संजय जैन, नगर मं़त्री प्रतिक व्यास, नगर सह मंत्री गौरव शर्मा, विनोद प्रजापत नगर सह मंत्री, नगर सह सयोजक राजेश करानिया, गौरव राजपूत सह विशेष संपर्क प्रमुख, गोविन्द नागदा, अरुन शर्मा, हरीश राव, प्रदीप मोटवानी, गिरीश भावसार, मनीष भाटी, अवि बरेड़ा, रितेश मातरना, राजाराम तंवर, विनय दुबेला, गोपाल राजवत, निर्मला गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरुण शर्मा, विनोद मेहता, वर्दीचंद कुमावत, ओम कुमावत, रमेशचन्द्र चन्दे्र, डाॅ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष गुप्ता, नटवर पारिख, रविन्द्र पांडे, फुलसिंह सिसोदिया, अजय भाटी, दिलीप नागदा सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button