प्रदेश

मप्र संसाधनों व संभावनाओं वाले प्रदेश के अलावा शांति वाला राज्यय – पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 20 जनवरी ;अभी तक;  प्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय समीक्षा करने के उपरांत प्रेसवार्ता में कहा कि मप्र नम्बपर 1 राज्या बनने की पूरी सम्भावना वाला राज्य0 है। मप्र शांत राज्यों मे भी अग्रणी प्रदेश है। साथ ही कहा कि मप्र ग्रामीण और अर्थव्यवस्था के दम पर नम्बर 1 राज्य बनने की पुरी सम्भावनाए रखता है।
                               स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में उन्होंनने कहा कि हम अर्द्धशहरी दौर में जी रहे है। अब जरूरत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस मॉडल को अपनाते हुये जल और मल की बेहतर निकासी की जाये। उन्होंने 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कहा कि यह पहला अवसर है जब कोई सरकार जरूरतमंद व्यदक्ति तक योजनाओं के माध्यशम से पहुंच रही है। शासन के यह प्रयास है कि कोई जरूरतमंद लाभार्थी योजना का लाभ लेने से बच तो नहीं गया है। अब हम ऐसे दौर में है जहां हमें खर्च करने की योजना बनानी पड़ रही है। भारत देश चौथे पायदान से बहुत जल्दीब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्य वस्था वाला देश बन गया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने प्रेसवार्ता में संचार प्रतिनिधियों के जवाब दिये। प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी, लांजी विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, भाजपा अध्यनक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी श्री समीर सौरभ, जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा सहित संचार प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बालाघाट के टूरिज्म पर आधारित पुस्तक की भेंट
प्रेसवार्ता के बाद कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल को बालाघाट के टूरिज्म पर आधारित पुस्तक बालाघाट टूरिज्म भेंट की गई। इस पुस्तक में न सिर्फ बालाघाट के 100 वर्ष से अधिक का इतिहास बल्कि समय-समय पर बदलते बालाघाट और उनकी इमारतों सहित पर्यटन की संभावनाओं को दर्शाते विषय और फोटो समाहित किये गये है। पुस्तक प्राप्त करते हुये मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस पुस्तेक का हिंदी अनुवाद भी किया जाये तो बेहतर होगा।

Related Articles

Back to top button