प्रदेश

महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह स्वर्णकर समाज ने धूमधाम से मनाया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २९ अक्टूबर ;अभी तक;  श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा 29 अक्टूबर, रविवार को स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

आयोजन के अंतर्गत 29 अक्टूबर को दोप. लगभग 2.30 बजे लालबाई फूलबाई मंदिर किला रोड़ से एक भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ जो सराफा बाजार, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, होटल नीलम रोड़ कालाखेत होते हुए नयापुरा रोड़ से माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा। चल समारोह में में दो बग्घीयां चल रही थी।  एक में महाराज अजमीढ जी की तस्वीर एवं एक में संतश्री विराजमान थे। चल समारोह में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर गरबा नृत्य करती हुई चल रही थी तो वहीं पुरूष सफेद वस्त्र में पंचरंगी सांफे बांधे चल समारोह की शोभा बढा रहे थे। चल समारोह माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा जहां चल समारोह का समापन हुआ। इसे पूर्व चल समारोह के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अभा मेढ स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी (अफजलपुर वाला) ने कहा कि मंदसौर के स्वर्णकार समाज द्वारा प्रतिवर्ष स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा अजमींढ जी की जयंति धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है इसके साथ ही भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन भी समाज द्वारा किये गये है। कार्यक्रम के पश्चात् समाजजनों हेतु स्नेह भोज का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी (अफजलपुर वाला), स्वर्णकार कला बोर्ड सदस्य राज्यमंत्री दर्जा व समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी (कॉलोनाइजर), शहर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन डाबर, पृथ्वीराज सोनी, नागेश्वर सोनी, प्रोफेसर राधेश्याम सोनी, गोपाल सोनी धुंधडका वाला, जयप्रकाश सोनी, अनिल सोनी बीएसएनएल, भूपेन्द्र सोनी, कमलेश सोनी लाला, मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, मांगीलाल सोनी आकोदडा, विमल सोनी, अजय सोनी (मुन्ना बैटरी), ओमप्रकाश सोनी, दिलीप सोनी, गौरव सोनी, लीला कारूलाल सोनी, मधु मनोहर सोनी, बबीता सोनी, हंसा सोनी, कविता सोनी सहित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, मंदसौर, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मण्डल मंदसौर, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मण्डल के सभी वरिष्ठजनो सहित  बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button