महाराणा प्रताप किसी एक धर्म और जाति के समर्थक नहीं थे सभी धर्मों का सम्मान करते थे- पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

महावीर अग्रवाल
सीतामऊ  मंदसौर २४ मई ;अभी तक; जिला राजपूत समाज की तहसील इकाई सीतामऊ द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर चल समारोह आयोजित हुआ जो एक महती सभा में परिवर्तित हुआ को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री एवं विधायक युवराज राघोगढ़ श्री जयवर्धन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने वाले उनका अनुसरण करने वाले पूरे देश में लाखों-करोड़ों लोग हैं उनके होते हुए हिंदू धर्म कभी भी खतरे में नहीं पढ़ सकता महाराणा प्रताप किसी एक जाति धर्म के अनुयाई नहीं थे वह 36 कोम को साथ में लेकर अपना राज्य चलाते थे सभी लोगों में वे बेहद लोकप्रिय थे यही कारण है की एक और जहां भामाशाह जैसे वैश्य ने उनकी सेना बनाने में मदद की तो भील और लोहार तथा अन्य जनजाति के लोग खुद उनकी सेना में शामिल होकर उनके राज्य की रक्षा करते हुए अपने प्राण को निछावर कर दिया उन्होंने हनुमान चालीसा, मां दुर्गा एवं अन्य शास्त्रों पर आधारित उदाहरण देकर अपने व्याख्यान को पुष्ट बनाते हुए वर्तमान युग से जोड़कर उसकी महत्ता को प्रतिपादित करते हुए सदन को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने राजपूत समाज के जिला मुख्यालय पर बनने वाले बालिका छात्रावास के लिए  बधाई देते हुए हर संभव मदद करने की घोषणा की एवं निरंतर इस प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि बालिका पड़ती है तो राजपूत समाज का समुचित विकास होगा ।

                                 इस अवसर पर नीमच के वरिष्ठ विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने महाराणा प्रताप के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की महाराणा मेवाड़ ही नहीं अपितु पूरे भारत और विश्व के अनुकरणीय उदाहरण है वीर योद्धा पुरुष थे क्योंकि इतिहास हमेशा वीरों का लिखा जाता है कायरों का नहीं उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित इतिहास में वर्णित कई वृतांत का वर्णन किया और सदन को रोमांचित कर दिया।
सभा को सीतामऊ के पूर्व विधायक श्री भारत सिंह दीपा खेड़ा, राजपूत समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह का काचरिया ,पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह फतेहगढ़ ,श्री सुरेंद्र सिंह खिजड़िया ,श्री ओम सिंह भाटी,, श्री भुवनेश्वर सिंह दीपा खेड़ा श्रीमती दुर्गेश कुंवर भाटी, श्री जितेंद्र सिंह राजा खेड़ी, श्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, श्री डॉ दिलीप सिंह आक्या श्री अरविंद सिंह खिजड़िया आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन सीतामऊ इकाई के सचिव श्री गोविंद सिंह पवार लदुना ने किया एवं आभार श्री कर्मवीर सिंह भाटी ने माना आरंभ में समस्त अतिथियों का स्वागत तहसील अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह धारा खेड़ी सचिव श्री गोविंद सिंह मंदसौर से आए समाज के पदाधिकारी श्री केके सिंह भाटी भूपेंद्र सिंह खेड़ी तहसील कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत श्री नरेंद्र सिंह सुर खेड़ा श्री हिम्मत सिंह पतला सी श्री प्रताप सिंह धतुरिया श्री महेंद्र पाल सिंह लावरी श्री रविंद्र सिंह बाज खेड़ी श्री राजेंद्र सिंह बाज खेड़ी श्री रघुनंदन सिंह महुआ श्री प्रवीण सिंह किशोरपुरा श्री पृथ्वी पाल सिंह आक्या श्री शैलेंद्र सिंह हल्द्वानी श्री अमित सिंह मेरीयाखेड़ी श्री रघुराज सिंह में मैं श्री शिवराज सिंह श्री दिग्विजय सिंह कोटड़ा माता श्री महावीर सिंह भारतपुरा श्री रोडमल वर्मा श्री अनिल पांडे श्री किशोर बापू श्री रामेश्वर जामलिया श्री सुरेंद्र व्यास श्री दिनेश सेठिया श्री राजेश विरोधी या श्री राजेश पुरोहित श्री जगदीश कोठारी श्री मुकेश काला पत्रकार गण श्री हेमंत जैन श्री मोहन भंसाली श्री महेश नीमा श्री कन्हैया लाल परमार श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया आदि ने किया चल समारोह  लदुना चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्य मार्गो से होता हुआ पोरवाल मांगलिक धर्मशाला पर सभा में परिवर्तित हुआ इस अवसर पर अनेक राजनीतिक दल सामाजिक संगठन एवं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग मित्र मंडल ने भी स्वागत किया ।