महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए श्याम गिरी में प्रोड्युसर द्वारा लगातार किया जा रहा कार्य
दीपक शर्मा
पन्ना १७ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले के पिछडे क्षेत्र कल्दा में उस क्षेत्र के गरीब आदिवासी बर्ग का काम करने के लिए अनेक योजनाए शासन द्वारा संचालित की जाती है, लेकिन उक्त योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाड़ा होने से गरीब आदिवासीयों का उत्थान नहीं हो रहा है। और वह आज भी गरीबी तथा भुखमरी से जूझ रहें है। अब जिला प्रशासन तथा जिला पंचायत के माध्यम से श्याम गिरी वूमेन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से अजीविका मिशन तथा जिला पंचायत द्वारा मुर्गी पालन की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से महिलाआें के समूह बनाकर उन्हे लाभन्भित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक पाच सौ सेटों पर मुर्गी पालन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें अभी तक एक सौ दस सेट तैयार हो गयें है शेष में काम चल रहा है। उक्त गतिविधियों की समीक्षा तथा देख रेख करने के लिए बीते दिवस जिला कलेक्टर सुरेश कुमार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय नें श्याम गिरी कल्दा का भ्रमण किया तथा संबंधित मुर्गी पालन कार्य में जुड़ी महिलाओं से रूबरू हो कर बात सुनी। इस दौरान बताया गया कि उक्त योजना से महिलाओं को प्रत्येक माह लगभग दस हजार अधिक का लाभ होगा।
उक्त संबंध में मुख्य कार्य पालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा बताया गया कि पिछले चार माह में लगभग 2 करोड़ का व्यवसाय यहां की महिलाओं द्वारा किया गया है। तथा उन्हे 6 लाख से अधिक का फायदा हुआ है। उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी संजय सिंह, जनपद सीईओ पवई अखिलेश उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, तहसीलदार राजेंद्र श्रीवास्तव, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, इंजीनियर रवि त्रिपाठी श्यामगिरी सेक्टर इंजीनियर सुरेंद्र सिंह कल्दा सरपंच शिवकुमार सचिव अनिल सक्सेना सचिव रवींद्र वर्मा केदार यादव आदि सभी क्षेत्रीय सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।