महेवा मे निर्मित गो शाला को तत्काल प्रारंभ कराया जायेः-पचोरी

दीपक शर्मा

पन्ना १८ जनवरी ;अभी तक; पन्ना जिले मे अनेक स्थानो पर गो शालाओ का निमार्ण जिला पंचायत द्वारा कराया गया था। जिसका उद्देश्य जगह जगह घूम रहे पशुओ को उक्त गो शालाओ मे रखा जाये तथा उन्हे चारा भूसा, पानी, आदि की उत्तम व्यवस्था की जाये। जिससे जहां एक ओर आवारा पशुओ से किसानो की फसल का नुकसान न हो तथा पशुओ को भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सकें।

इसी कडी मे जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत महेवा मे भी विगत दो वर्ष पूर्व गो शाला का निर्माण किया गया था। लेकिन उक्त गो शाला अभी तक प्रांरभ नही हुई है। जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र मे आवारा पशुओ की दुदर्शा हो रही है। उक्त मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविन्द पचौरी ने जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए महेवा मे निर्मित गो शाला को तत्काल प्रारंभ कराये जाने की मांग की है। जिससे मवेशियो का भरण पोषण हो सकें तथा गो वंश की हो रही दुर्दशा को रोका जा सकें एवं स्थानीय किसानो को फसल भी आवारा पशुओ से बच सकें। श्री पचोरी ने जिला कलेक्टर से तत्काल महेवा मे निर्मत गो शाला को प्रारंभ कराये जाने की मांग की है।