प्रदेश
मां नर्मदा की आरती के साथ महेश्वर में निमाड़ उत्सव का हुआ शुभारंभ
प्रदीप सेठिया
बड़वाह १५ नवंबर ;अभी तक ; संस्कृति विभाग एवं खरगोन जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पुण्य सलिला मां नर्मदा के किनारे बसी धार्मिक नगरी महेश्वर में 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का आयोजन किया गया है।
प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा मां नर्मदा की आरती कर निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया गया।इसमें विधायक श्री राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, जनपद पंचायत महेश्वर के अध्यक्ष श्री अशोक डाबर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका गजराज यादव, कमिश्नर श्री दीपक सिंह, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, संस्कृति विभाग के निदेशक श्री धर्मेन्द्र पारे, श्री विक्रम पटेल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन शामिल हुए।
विधायक श्री राजकुमार मेव ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि महेश्वर में निमाड़ उत्सव के आयोजन से इस क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा।
कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आने वाले समय में निमाड़ उत्सव में अधिक संख्या में स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस दौरान बताया कि 2021 के बाद 2024 में निमाड़ उत्सव का आयोजन हो रहा है। प्रदेश में लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जयंती मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप महेश्वर में अहिल्या लोक निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
संस्कृति विभाग के निदेशक श्री धर्मेन्द्र पारे ने कहा कि मां नर्मदा ने अन्य स्थानों की रचना की है, लेकिन महेश्वर ने मां नर्मदा को सुंदर स्वरूप प्रदान किया है। महेश्वर में निमाड़ उत्सव का यह 31 वां वर्ष है। इसमें लोक जनजातीय एवं शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।