प्रदेश

मां  शिवना का इस वर्ष का श्रमदान  पूर्ण  हुआ 2024 में फिर मिलने की शपथ लेकर श्रमदान के कार्यक्रम की पूर्णाहुति की

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  लगातार 17 दिवस श्रमदान निर्विघ्न संपन्न हुआ बड़ी संख्या में श्रमदान यों ने अपना पसीना मां शिवना के चरणों में अर्पित करते हुए 2024 में पुनः वापस श्रमदान को प्रतिवर्ष भगवान पशुपतिनाथ की क्षेत्र में कार्य करने की शपथ लेकर रविवार को प्रातः 7:00 से 9:00 इस श्रमदान के मुख्य प्रभारी इंजीनियर सुनील व्यास डॉक्टर जेके जैन नगरपालिका इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रतिदिन सेवा में आने वाले समाजसेवी बंसीलाल टाक रविंद्र पांडे शिवना शुद्धिकरण के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा 17 दिवस तक लगातार सेवा दी बिना नागा की निस्वार्थ भाव से कार्य करने के बाद गहरा संतोष व्यक्त किया और 2024 में प्रतिवर्ष हम इसी प्रकार अपनी सेवाएं मां शिवना के लिए देते रहेंगे।
                                इस प्रकार की शपथ शिवना तट पर लेते हुए भगवान पशुपतिनाथ वर्मा शिवना के जयकारों के साथ आज के अंतिम दिन के श्रमदान में इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष श्वेता पोरवाल सचिव पीनल जैन सदस्य आर्ची कहान ने भी अपनी इस श्रमदान में भागीदारी करें बड़े उत्साह के साथ यह श्रमदान का कार्य संकल्प के साथ इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने कहा हम हमारा उद्देश्य जीवनदायिनी नदियों के लिए कार्य करने का प्रकृति को सुंदर बनाने का है मैं अगली बार पूरे क्लब के सभी साथियों के साथ संधान में अपनी भागीदारी करूंगी यह शपथ लेती हूं डॉ जे के जैन द्वारा प्रशासन माननीय कलेक्टर महोदय की ओर से जिन भी विभागों एवं कर्मचारियों ने समाजसेवी संस्थाओं ने इस महा अभियान में भागीदारी करी उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इंजीनियर सुनील व्यास ने भी गहरा संतोष जताया कि इंद्र देवता ने हमारे इस अभियान में सहयोगी बनकर कार्य किया है प्रातः काल 7:00 से 9:00 एक भी दिन 17 तारीख से लेकर आज दिनांक तक बिना नागा के या श्रमदान का कार्यक्रम जो चला है इसमें भगवान पशुपतिनाथ का मां शिवना का विशेष आशीर्वाद रहा नगर पालिका की पूरी टीम का इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह का भी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित नगरपालिका के अमित राठौर जितेंद्र राठौर जितेंद्र टाक राहुल टाक  द्वारा किया गया इस अभियान के लिए 2024 में बड़ी वृहद योजना  बनाकर कार्य करने की संकल्प के साथ इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति की गई यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी

Related Articles

Back to top button