मालवा स्वामी का त्रदिवसीय वेद, प्राच्य विद्या एवम संत सम्मेलन मे हुआ सम्मान

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १९ दिसंबर ;अभी तक;  मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री भागवतभूषणाचार्य त्रदिवसीय वेद, प्राच्य विद्या एवम संत सम्मेलन मे रूामिल हुए जहां उनका मंचासीन संतो द्वारा सम्मनित किया गया।

सरसावा, सहारनपुर (उ.प्र.) महामण्डलेश्वर आचार्य संत कमल किशोरजी महाराज के सानिध्य में गतिशील दिव्य शक्ति अखाडा, सहरानपुर व पीठाधीश्वर स्वामी राजनानंदजी महाराज के सानिध्य श्री प्राणनाथ ज्ञानपीठ आश्रम व ट्रस्ट सरसावा के संयुक्त तत्वावधान में 15, 16, 17 दिसंबर 23 आयोजित “त्रिदिवसीय वेद,प्राच्य विद्या एवम संत सम्मेलन“ के सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतो से पधारे विद्वान संतो, ज्योतिषाचार्यों, आयुर्वेद आचार्यों व ज्ञानी मनीषियों ने वेद, उपनिषद, स्मृति, आयुर्वेद, योग व स्पर्श- चिकित्सा जैसे गूढ विषयों पर ज्ञान-चर्चा करते हुए सभी विषयों कों सरल व सहज-सुलभ बनाते हुए जनकल्याण करने पर जोर दिया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संरक्षक रविन्द्रपुरीजी महाराज, सहित अनेक संतो,महामण्डलेश्वरों सहित अन्य विद्वान मनीषियों ने आशीर्वचनों से कृतार्थ किया। यंहा दिव्य शक्ति अखाड़ा,सहारनपुर द्वारा डॉ. रेखा बांका, संस्थापक अध्यक्षा एवम निदेशक, उपकार फाउंडेशन, नई दिल्ली और ज्योतिषाचार्य डॉ. रमाशंकर तिवारी इंदौर को महामंडलेश्वर की पदवी से विभूषित किया। इस अवसर पर मंचासीन संत विद्वानों द्वारा पुष्प वृष्टि अर्चन कर दोनों महामंडलेश्वरों का सन्मान किया।भागवत विचार संस्थान, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर मन्दसौर मध्य्रपदेश के मालवा स्वामी पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री भागवतभूषणाचार्य ने पुष्प वृष्टि के साथ वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर जय जयकार घोष भी किया। इस आयोजन के पढरेसन्त विद्वजनों का आभार डॉ. हिमांशु ने व्यक्त किया।