मालवीय समाज का होली मिलन समारोह  भादवामाताजी में आयोजित किया गया।

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ मार्च ;अभी तक;  दिनांक 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को भादवामाताजी में आयोजित होने वाले 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार नीमच के द्वारा संपन्न करवाया जाएगा।
संस्थापक अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिपलिया मंडी, अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर ने बताया है कि दिनांक 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को पाटीदार समाज धर्मशाला एवं मालवीय समाज धर्मशाला भादवामाताजी में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
 वर वधु की शोभायात्रा ढोल ढमाकों के साथ घोड़ा बग्गी में निकाली जाएगी।
मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सभी मालवीय, सालवी, मेहर, बुनकर समाज बंधुओ के सहयोग से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिनांक 17 अप्रैल 7 बजे पाटीदार समाज धर्मशाला में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी गायक कलाकार श्री प्रीतम मालवीय शाजापुर विशाल निर्गुण कबीर भजन एवं सुप्रसिद्ध खाटू श्याम भजन गायक श्री विष्णु परिहार सुदवास,मंदसौर के द्वारा श्री कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए समितियो का गठन किया गया।
 वर वधु को लग्न पाती के साथ दूल्हा-दुल्हन के कपड़े प्रदान करने के लिए मालवीय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 23 मार्च को दोपहर 1 बजे मालवीय समाज धर्मशाला भादवा माताजी में दुधाखेड़ी धर्मशाला समिति कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम मेहर भानपुरा एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री उदयलाल मालवीय छोटी सादड़ी की अध्यक्षता में एवं राजस्थान अखिल भारतीय मालवीय सालवी समाज एलवा माता धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष रामलाल सालवी निंबाहेड़ा,अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची,भादवामाताजी सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर,पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली, अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज युवा संगठन जिलाध्यक्ष आनंद पिछोलिया नीमच की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत महामाया भादवामाताजी, सदगुरु कबीर साहब एवं भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन सम्मेलन संयोजक गुड्डू भाई मालवीय नीमच,अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया, उपाध्यक्ष तुलसीराम मालवीय जवासा ,उपाध्यक्ष प्रभुलाल सियार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सांखला, सहसचिव झमकलाल परिहार, मीडिया प्रभारी उमेश मालवीय, मालवीय समाज मनासा तहसील युवा संगठन अध्यक्ष दिनेश मालवीय, जावद तहसील अध्यक्ष जगदीश मालवीय उपरेडा, नीमच मालवीय समाज तहसील अध्यक्ष भैरूलाल मालवीय भादवामाता, जीरन तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय पालसोड़ा, मदनलाल परिहार बरखेड़ा देवडूंगरी, ईश्वरलाल मालवीय ,कंवरलाल मालवीय भादवामाता, दिनेश कुमार मालवीय कालियाखेड़ी गुजरान, मुकेश मालवीय महागढ़, दौलतराम पंचोली , कन्हैयालाल पंचोली, अमृतलाल मालवीय भादवामाता, डमरलाल बामनिया पत्रकार जवासा, राकेश मालवीय जवासा, प्रकाश मालवीय जवासा, मोहनलाल मालवीय, यश मालवीय रातीखेड़ी, रमेशचंद परमार, मदनलाल परमार ढाकनी, कंवरलाल मालवीय, गोविंद मालवीय, नागेश्वर राठौर चीताखेड़ा, राजेंद्र मालवीय कनेरा, राकेश मालवीय जवासा, भेरूलाल मालवीय बरखेड़ा देव, वर्दीचंद सोलंकी, गोपाल सोलंकी नीमच सिटी, माखनलाल पंचोली मनासा, जैतराम मालवीय सावन, पुष्कर मालवीय सावन, डॉक्टर शौकीन सोलंकी मनासा खुर्द, अनिल मालवीय पिपलिया रावजी रवि मालवीय , गोविंद मालवीय अल्हेड़ आदि अनेक समाज जनों ने उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने में अपने महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए गए।
 बैठक का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची पिपलिया मंडी ने किया।
आभार प्रदर्शन सम्मेलन अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर के द्वारा व्यक्त किया गया