प्रदेश
मालवी जीनगर समाज का होली मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक; मालवी जीनगर समाज कल्याण समिति मंदसौर का होली मिलन समारोह एवं समाज के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं प्रतिभा का सम्मान एवं समारोह संपन्न हुआ।
प्रारंभ में संरक्षक श्री रामेश्वर सिसोदिया डॉ. रमेश देवड़ा, श्री छगनलाल सिसोदिया, टेकचंद पवार, श्री सुरेश चंद पवार, श्री कुंदन सांखला द्वारा मां सरस्वती एवम डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना का वाचन किया गया स्वागत उद्बोधन श्री गोपाल पवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात् नन्हे मुन्ने बच्चों की चम्मच रेस दौड़ रेस एवं चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। महिलाओं हेतु भी विशाल चेयर रेस का कार्यक्रम किया गया।
समाज के संरक्षक का समाज के वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक एवं युवा साथियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । प्रतिभावान छात्र-छात्र व सम्मान एवं प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरण भामाशाह द्वारा किया गया।
तत्पश्चात भगवान श्री श्रवण महादेव की भव्य आरती इसके पश्चात सभी समाज बंधुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में समाज बंधुओ ने एवं माता बहनों युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर समाज के गोपाल पवार, विष्णु निर्वाण, राधेश्याम चौहान, जगदीश पंवार, जगदीश चौहान, विष्णु सिसोदिया, आनंदीलाल चंदेल, सत्यनारायण सिसोदिया, गोपाल आसेरी, कैलाश सांखला, राजेंद्र सोनगरा, राधेश्याम पंवार, ललित सोनगरा, तेजमल कछावा, दिनेश चंदेल, ज्ञानचंद सिसोदिया, राजेश सिसोदिया, सुरेश निर्वाण, रघुवीर सोनगरा शांति लाल टांक सावरिया चौहान, मधोकराज चौहान, गोपाल निर्वाण, धर्मेंद्र सोनगरा, भेरूलाल चौहान, दिलीप साखला, अशोक साखला, दिलीप सोनगरा, गिरधारी लाल पंवार, भेरूलाल चौहान, दशरथ टांक, कमलेश सिसोदिया, दिनेश आसेरी, राजकुमार चौहान, विजय आसेरी, गोपाल चंदेल, आजाद पंवार, राजकुमार चंदेल, ललित सिसोदिया, भारत चंदेल, रामदयाल पंवार, बलवंत सोनगरा, धर्मराज चौहान, दीपक साखला, भरत चंदेल, नरेश सिसोदिया, हेमंत कछावा, राजू टांक, कपिल सोनगरा, जितेंद्र सिसोदिया, चेतन पंवार, बंटी सिसोदिया, हेमंत निर्माण, गोपाल निर्माण, पंकज सिसोदिया, मुकेश कछावा, श्याम पंवार, अर्जुन पंवार, दीपक टांक, दीपक पंवार, पियूष सिसोदिया, गोविंद निर्माण, देवेंद्र टांक एवं बाहर से पधारे श्री चंद्रशेखर चंदेल, किशोर पंवार, ललित राठौर ,सुनील सोनगरा, अशोक चंदेल, पंकज पंवार, राजु राठौर आदि समाज बंधुओ ने माता बहने एवं युवा साथियों ने बढ़चढकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सरस्वती वंदना का गायन श्री पंकज पंवार द्वारा किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष श्री गोविंद कछावा द्वारा किया अंत में आभार मालवी जीनगर समाज कल्याण समिति के सचिव महेश सिसोदिया ने माना।
प्रारंभ में संरक्षक श्री रामेश्वर सिसोदिया डॉ. रमेश देवड़ा, श्री छगनलाल सिसोदिया, टेकचंद पवार, श्री सुरेश चंद पवार, श्री कुंदन सांखला द्वारा मां सरस्वती एवम डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना का वाचन किया गया स्वागत उद्बोधन श्री गोपाल पवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात् नन्हे मुन्ने बच्चों की चम्मच रेस दौड़ रेस एवं चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। महिलाओं हेतु भी विशाल चेयर रेस का कार्यक्रम किया गया।
समाज के संरक्षक का समाज के वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक एवं युवा साथियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । प्रतिभावान छात्र-छात्र व सम्मान एवं प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरण भामाशाह द्वारा किया गया।
तत्पश्चात भगवान श्री श्रवण महादेव की भव्य आरती इसके पश्चात सभी समाज बंधुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में समाज बंधुओ ने एवं माता बहनों युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर समाज के गोपाल पवार, विष्णु निर्वाण, राधेश्याम चौहान, जगदीश पंवार, जगदीश चौहान, विष्णु सिसोदिया, आनंदीलाल चंदेल, सत्यनारायण सिसोदिया, गोपाल आसेरी, कैलाश सांखला, राजेंद्र सोनगरा, राधेश्याम पंवार, ललित सोनगरा, तेजमल कछावा, दिनेश चंदेल, ज्ञानचंद सिसोदिया, राजेश सिसोदिया, सुरेश निर्वाण, रघुवीर सोनगरा शांति लाल टांक सावरिया चौहान, मधोकराज चौहान, गोपाल निर्वाण, धर्मेंद्र सोनगरा, भेरूलाल चौहान, दिलीप साखला, अशोक साखला, दिलीप सोनगरा, गिरधारी लाल पंवार, भेरूलाल चौहान, दशरथ टांक, कमलेश सिसोदिया, दिनेश आसेरी, राजकुमार चौहान, विजय आसेरी, गोपाल चंदेल, आजाद पंवार, राजकुमार चंदेल, ललित सिसोदिया, भारत चंदेल, रामदयाल पंवार, बलवंत सोनगरा, धर्मराज चौहान, दीपक साखला, भरत चंदेल, नरेश सिसोदिया, हेमंत कछावा, राजू टांक, कपिल सोनगरा, जितेंद्र सिसोदिया, चेतन पंवार, बंटी सिसोदिया, हेमंत निर्माण, गोपाल निर्माण, पंकज सिसोदिया, मुकेश कछावा, श्याम पंवार, अर्जुन पंवार, दीपक टांक, दीपक पंवार, पियूष सिसोदिया, गोविंद निर्माण, देवेंद्र टांक एवं बाहर से पधारे श्री चंद्रशेखर चंदेल, किशोर पंवार, ललित राठौर ,सुनील सोनगरा, अशोक चंदेल, पंकज पंवार, राजु राठौर आदि समाज बंधुओ ने माता बहने एवं युवा साथियों ने बढ़चढकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सरस्वती वंदना का गायन श्री पंकज पंवार द्वारा किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष श्री गोविंद कछावा द्वारा किया अंत में आभार मालवी जीनगर समाज कल्याण समिति के सचिव महेश सिसोदिया ने माना।