मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत गैरतगंज तथा उदयपुरा जनपद में  67 जोड़ों का विवाह संपन्न

दीपक कांकर 
रायसेन 22 अप्रैल ;अभी तक; ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत गैरतगंज विकासखंड के ग्राम सोडरपुर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 16 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर–वधु को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर नगरीय निकाय अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोज बाथम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
                          इसी प्रकार जनपद पंचायत उदयपुरा की ग्राम पंचायत इछावर में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। दोनों विवाह कार्यक्रमों में योजना के तहत सभी कन्याओं को ₹49000–₹49000 रु की राशि का चेक भेंट किया गया।