यातायात बाधित करने वाले दुकान संचालकों पर हुई कार्यवाही
दीपक शर्मा
पन्ना १९ मार्च ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा हमराह स्टाप एवं नगर पालिका टीम के साथ डायमंड चौराहा व अस्पताल तिराहा से बादशाह शाईं तिराहा के बीच वाहन रिपेयर करने वाले दुकान संचालक जो सड़क की फुटपाथ पर वाहन खडा कर रिपेयरिंग का कार्य करते है। साथ ही रोड किनारे स्थित भोजनालय, चाय की दुकानें जिनके दुकान संचालक भी फुटपाथ पर कुर्सी टेबल लगाकर यातायात बाधित करते है, .
ऐसे सभी वार्कशापों एवं दुकान संचालकों पर कार्यवाही कर उनके सामने से अंतिक्रमण हटाया गया साथ ही इन सभी को हिदायत दी गई कि रोड पर या फुटपाथ पर किसी प्रकार का सामान फैलाकर न रखा जाए। इसके अलावा शहर के अन्दर नो इंट्री जोन में प्रवेश करने वाले एक ट्रक चालक पर कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग के दौरान आचार संहिता का पालन करते हुये वाहनो में लगे पार्टी चिन्हों को निकलवाया गया। वाहन चैकिंग के दौरान कुल 50 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 16 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उक्त कार्यवाही मे नगर पालिका का अमला सहित यातायात विभाग से सुनील पान्डेय, कमलेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।