यातायात विभाग द्वारा डाईट कालेज के छात्र छात्राओ को सडक सुरक्षा नियमो को लेकर किया जागरूक
दीपक शर्मा
पन्ना २५ अप्रैल ;अभी तक; लीड़ एजेन्सी परिवहन आयुक्त व पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार प्रदेशस्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में आज दिनांक 25/04/2023 को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, निर्देशानुसार जिले में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे व उपस्थित बल के द्वारा डाईट कालेज के छात्र/छात्राओं को चार पहिया वाहन चालको सीट बेल्ट लगाने व दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट धारण कर वाहन चालाने व यातायात नियमो का पालन के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान 120 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें एंव पन्ना पुलिस के द्वारा 57 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की एवं 22 बिना हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 25300 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी अमरदास कनारे, प्रधान आरक्षक सुनील पान्डेय, डाईट प्राचार्य संजय जडिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।