प्रदेश

यूटैग इन्फोटेक प्राइवेट लि.कं. ने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का दिया प्रशिक्षण

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ दिसंबर ;अभी तक;  सुवासरा इंटरनेशनल स्कूल, सुवासरा में 24 दिसंबर को स्टार्टअप इंडिया, (आत्मनिर्भर भारत) बनाने में योगदान के लिए यूटैग इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
                                                   कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कंपनी के गोल्ड डायरेक्टर सुनीलसिंह ठाकुर मंदसौर एवं न्यू ब्रांड गोल्ड डायरेक्टर सामंत सिंह शक्तावत मंदसौर ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में घर बैठे वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन के माध्यम से रिचार्ज बिल पेमेंट एवं सर्विसेस का इस्तेमाल करके बचत एवं कंपनी के यूटैग बिजनेस एप्लीकेशन को रेफर कर युवाओं और बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किया गया। प्रशिक्षण मंे फर्स्ट स्टेप ऑफ यूटैग, बिज़नेस प्लान, अप्लीकेशन ट्रेनिंग की जानकारी दी गई और ऑनलाइन घर बैठे कैसे कार्य करना है यह सिखाया गया और उस कार्य के बदले मिलने वाली रॉयल्टी इनकम, रिवॉर्ड इनकम, रेफरल इनकम, रिपरचेस इनकम, पेसिव इनकम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम का संचालन कंपनी के सिल्वर डायरेक्टर डॉक्टर दशरथसिंह देवड़ा ने किया एवं आभार सिल्वर डायरेक्टर यशवंतसिंह राजपूत ने माना कार्यक्रम मे कंपनी के ब्रॉज डायरेक्टर सूरज मीना, एवं बिज़नेस असोसिएट्स बलिराम जी चौहान, नंदा दास जी बैरागी, भगवान सिंह तंवर, राजेश कनेल, श्रीपाल सिंह देवड़ा, मनोहर सिंह आजना, बहादुरसिंह आंजना, सुनील कुमार जायसवाल, श्रवण सिंह  देवड़ा, राजपाल सिंह देवड़ा, बहादुर सिंह गुर्जर, कैलाश आदि कई बिज़नेस एसोसिएटस बने एवं एवं अपनी आय को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया।

Related Articles

Back to top button